September 24, 2023

Film Kantara: कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’  का हिंदी बेल्ट में भी क्रेज, अब तक 130 करोड़ का किया कलेक्शन

Film Kantara

Film Kantara: महज 16 करोड़ में बनी साउथ सिनेमा की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हो रही है। इस फिल्म ने अपना जादू पहले साउथ इंडियन दर्शकों पर चलाया और अब उत्तर भारत के दर्शकों को भी सिनेमा घर तक खीचने में कामयाब हो रही है। फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसे भी पढ़ें- Brahmastra Release on OTT: Disney Hotstar पर आ रही है ‘ब्रह्मास्त्र’ अनाउंस हुई फिल्म रिलीज़ डेट

इसे भी पढ़ें- अब बिग बी करेंगे एवरेस्ट की चढ़ाई, फिल्म ऊंचाई का ट्रेलर रिलीज, सलमान को नहीं मिली एंट्री

बता दें कि फिल्म कांतारा को एक हफ्ते पहले ही हिंदी में भी रिलीज किया गया था। और अपने रिलीज के दिन से ही उत्तर भारत में दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। केवल 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद भी कांतारा बड़े स्टार्स की मेगा बजट फिल्मों पर भी भारी पड़ रही है

Scene of Film Kantara
Scene of Film Kantara

Film Kantara: फिल्म कांतारा का अब तक का कलेक्शन

कांतारा (हिंदी वर्जन) का कलेक्शन

फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) ने भारत में तीन हफ्ते में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे। हिंदी में रिलीज हुई कांतारा नॉर्थ की हिंदी बेल्ट में भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद अभी तक 13 करोड़ की कमाई कर ली है और जल्द ही यह 15 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर लेगी।

हिंदी में रिलीज के पहले दिन, यानि कि शुक्रवार को फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपये कमाए थे। उसके बाद सोमवार तक इसने कुल 7.52 करोड़ की कमाई कर ली। फिर मंगलवार और बुधवार को फिल्म ने 1.88 करोड़ और 1.95 करोड़ की कमाई की। ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 170 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Film Kantara: कांतारा का ओटीटी रिलीज (Kantara OTT release)

फिल्म सिनेमाघरों में तो जबरदस्त कारोबार कर ही रही है, लेकिन दर्शक अब इसके OTT Platform पर भी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर (Kantara on Amazon prime video) रिलीज की जाएगी। हालांकि, अधिकारित तौर पर इसकी ओटीटी रिलीज की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है और न ही कोई तारीख बताई गई है।

Scene of Film Kantara
Film Kantara

Film Kantara: फिल्म को मिली IMDB रेटिंग

फिल्म को आईएमडीबी (Kantara Imdb Rating) पर 9.4 की रेटिंग मिली है। भारत की टॉप 250 फिल्में जो आईएमडीबी पर हैं, उनमें कांतारा सबसे टॉप पर आ चुकी है। किसी कन्नड़ फिल्म ने आजतक ये मुकाम हासिल नहीं किया था।

Film Kantara: जब डायरेक्ट ऋषभ शेट्टी के पैरों पर गिर पड़े कुछ बुजुर्ग

फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया है। फिल्म को डायरेक्ट करने वाले ऋषभ शेट्टी, जो फिल्म के लीड एक्टर भी हैं, ने सिनेमाघरों में जाना बंद कर दिया था। मीडिया को दिये एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बार जब वो एक सिनेमाघर में गए तो कुछ बड़े बुजुर्ग लोग उनके पैरों में गिर पड़े। चूंकि कांतारा फिल्म की कहानी (story of Kantara) पौराणिक मान्यताओं से जुड़ी है इसलिए यह सीधे वहां के लोगों के दिल को छू गई है। इसलिए यह दर्शकों के दिल के करीब पहुंचने में कामयाब हो पाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *