September 24, 2023

Hopium EV Car:आ गई 1 हजार किलोमीटर की लॉन्ग रेंज वाली Hopium Machina हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, जाने इसके ख़ास फीचर्स

Hopium Machina Hydrogen EV Car

Hopium Machina Hydrogen EV Car

Hopium EV Car:आपकी जानकरी के लिए बता दें कि दुनियाभर की कार कंपनियां इन दिनों पैरिस मोटर शो में जमा हैं । लगातार नए वाहनों से पर्दा उठाया जा रहा है । इसी क्रम में मोटर शो में एक ऐसी कार से पर्दा हटाया गया है । जो भविष्य की तकनीक के साथ आएगी । आपको बता दें कि Hopium ने पेरिस मोटर शो में हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Hydrogen Electric Vehicle) माकिना (Machina) का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया है, और साथ ही इस EV के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है । Hopium की यह कार दुनियाभर में पसंद की जाने वाली लग्जरी सेडान कार जैसी है । ये पूरी तरह से हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक कार है । जिस कारण इससे प्रदूषण नहीं होता । कंपनी ने कार को काफी अच्छे से डिजाइन किया है । फ्रंट में एलईडी डीआरएल और लाइट दी गई है ।

Hopium Machina Hydrogen EV Car
Hopium Machina Hydrogen EV Car

Hopium Machina के कुछ ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Hopium कंपनी की यह Hopium Machina कार केवल तीन मिनट में हाइड्रोजन को फिर से भर सकने की काबिलियत रखती है | और इसमें इलेक्ट्रिसिटी स्टोर करने के लिए छोटी बैटरी भी मिलती है, जिसकी बदौलत यह कार कंपनी के दावे अनुसार 1,000 km की रेंज निकाल सकने में सक्षम है ।

इसे भी पढ़ें- सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाली EV कार

इसे भी पढ़ें- आ गई Tata Nano से भी छोटी EV कार

इसमें फिट इलेक्ट्रिक मोटर 493 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है । यह पावरट्रेन कार को पांच सेकंड से भी कम समय में 100 किमी/घंटा की स्पीड दे सकती है | कंपनी ने यह भी कहा है कि व्हीकल इस्तेमाल करने वालों को इसमें हैप्टिक कॉन्सोल के जरिए इंटरफेस के साथ एक नया सेंसरी कनेक्शन दिया जायेगा । इसमें पिलर-टू-पिलर डिस्प्ले मिल जाता है जोकि वांछित के रूप में फुल या मिनिमाइज्ड लेआउट में बदल सकने में सक्षम होगा |

Hopium Machina Hydrogen EV Car
Hopium Machina Hydrogen EV Car

Hopium Machina की अनुमानित कीमत
अगर बात करें Hopium Machina की कीमत की तो इसकी सटीक कीमत से पर्दा उठाए बिना यह अंदाजा दिया गया है कि कार की कीमत करीब $118,134 (लगभग 98.23 लाख रुपये) हो सकती है । कंपनी ने दावा किया है कि इसके वर्नोन, फ्रांस में स्थित फैसेलिटी में प्रति वर्ष इस कार के 20,000 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य तय किया है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *