September 24, 2023

Scooters Sales Top 10 List:Honda के इस सस्ते स्कूटर की इस साल बम्पर सेल, 1 महीने में बिकीं रिकॉर्ड तोड़ यूनिट्स, जानें टॉप 10 की लिस्ट

Scooters Sale Growth September 2022

Scooters Sale Growth September 2022

Scooters Sales Top 10 List: आपको बता दें कि स्कूटर की सेल ने सितंबर 2022 में बढ़ोतरी नजर आई है । जैसा की टॉप 10 टू-व्हीलर सेल्स में Splendor ने Activa को नीचे करते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है । Activa इंडस्ट्री में सबसे सफल नामों में से एक है, जो टू-व्हीलर सेल्स में अब दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है । स्कूटर्स में देखें तो Activa अभी सबसे ऊपर है । 2,45,607 यूनिट्स की बिक्री के साथ Activa की सेल्स पिछले साल की सेल 2,45,352 यूनिट्स से थोड़ी सी ऊपर गई । 255 यूनिट्स की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ Activa को सिर्फ 0.10% की साल-दर-साल की वृद्धि हांसिल हुई है । Activa की सेल्स ने यह जरूर सुनिश्चित कर लिया है कि वो 48.76% के साथ टॉप 10 स्कूटर लिस्ट में अपना स्थान बना सके । Honda में Activa अब तक का सबसे हाई-सेलिंग प्रोडक्ट माना जा रहा है |

Scooter Sales Growth September 2022

टॉप 10 स्कूटर्स सितम्बर 2022 सेल ग्रोथ
आपको बता दें कि TVS Jupiter की सेल्स पिछले महीने 82,394 यूनिट्स थी । TVS ने 26,055 यूनिट्स के साथ सॉलिड 46.25% की साल-दर-साल की ग्रोथ दर्ज की । Jupiter ने स्कूटर्स की लिस्ट में 16.36% मार्किट शेयर मार्क किया । इस फेस्टिव सीजन TVS Jupiter कंपनी का सबसे हाई-सेलिंग प्रोडक्ट है । इसके बाद Suzuki Access ने 46,851 यूनिट्स के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया । कंपनी ने 4.02% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । कंपनी ने सितम्बर 2021 में 45,040 यूनिट्स की बिक्री की थी । इसका वॉल्यूम गेन 1,811 यूनिट्स रहा और 9.30% का मार्किट शेयर रहा । वहीं चौथे स्थान पर 125cc का स्पोर्टिएस्ट स्कूटर TVS NTORQ रहा । यह लिस्ट में TVS का दूसरा प्रोडक्ट है और इसने सितंबर 2022 में 46,851 यूनिट्स की बिक्री कर 6.94% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । Honda के दूसरे प्रोडक्ट Dio ने भी पिछले महीने 29,994 यूनिट्स की बिक्री कर इस लिस्ट में जगह बनाई । इसने सितम्बर 2021 में 34,557 यूनिट्स बेचीं थी । Dio ने 4,563 यूनिट्स कम बिक्री की और सेल्स में 13.20% की साल-दर-साल गिरावट देखी । Hero सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा । Pleasure के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा और इसे 9.08% की साल-दर-साल गिरावट देखी । इसकी सेल्स 19,682 यूनिट्स की रही जो सितम्बर 2021 में 21,648 यूनिट्स पर सिमट गयी थी | इसी लिस्ट में Hero का दूसरा प्रोडक्ट Destini है जिसने Pleasure की तुलना में साल-दर-साल के हिसाब से बेहतर किया । इस साल 14,951 यूनिट्स की बिक्री हुई जो सितम्बर 2021 में 12,358 यूनिट्स थी । Destini ने 20.98% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । इसकी वल्यूम ग्रोथ 2,593 यूनिट्स तक ही पहुँच सका |

Scooter Sales Growth September 2022

स्कूटर्स सेल ग्रोथ सितम्बर 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8वें स्थान पर Suzuki की Burgman Street रही जो लिस्ट में एक मात्र मैक्सी-स्टायल्ड स्कूटर है । पिछले महीने 12,875 यूनिट्स की बिक्री के साथ Burgman ने 48.52% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । सितम्बर 2021 में इसकी 8,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी । इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 4,206 यूनिट्स रही । इससे Burgman Street देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मैक्सी-स्टायल्ड स्कूटर बन गया है । इसके अलावा Yamaha का Fascino एक मात्र स्कूटर है जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई । इसने 10,348 यूनिट्स की बिक्री की । इसकी सेल्स में 27.35% की गिरावट देखी गई । पिछले साल यह 14,244 यूनिट्स पर थी । इसका वॉल्यूम घाटा 3,896 यूनिट्स का रहा । सबसे आखिर में, Pep+ की 9,518 यूनिट्स की बिक्री हुई । सितम्बर 2021 में 7,259 यूनिट्स की बिक्र हुई थी । Pep+ ने साल-दर-साल 31.12% की वृद्धि दर्ज की । इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 2,259 यूनिट्स पर सिमट गई |

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के बिके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोड़ा Hero Electric को भी पीछे

इसे भी पढ़ें- Ola के इस ई-स्कूटर पर दिवाली तक 10,000 की बम्पर छूट

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *