Scooters Sales Top 10 List:Honda के इस सस्ते स्कूटर की इस साल बम्पर सेल, 1 महीने में बिकीं रिकॉर्ड तोड़ यूनिट्स, जानें टॉप 10 की लिस्ट

Scooters Sale Growth September 2022
Scooters Sales Top 10 List: आपको बता दें कि स्कूटर की सेल ने सितंबर 2022 में बढ़ोतरी नजर आई है । जैसा की टॉप 10 टू-व्हीलर सेल्स में Splendor ने Activa को नीचे करते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है । Activa इंडस्ट्री में सबसे सफल नामों में से एक है, जो टू-व्हीलर सेल्स में अब दूसरे स्थान पर आ पहुंचा है । स्कूटर्स में देखें तो Activa अभी सबसे ऊपर है । 2,45,607 यूनिट्स की बिक्री के साथ Activa की सेल्स पिछले साल की सेल 2,45,352 यूनिट्स से थोड़ी सी ऊपर गई । 255 यूनिट्स की वॉल्यूम ग्रोथ के साथ Activa को सिर्फ 0.10% की साल-दर-साल की वृद्धि हांसिल हुई है । Activa की सेल्स ने यह जरूर सुनिश्चित कर लिया है कि वो 48.76% के साथ टॉप 10 स्कूटर लिस्ट में अपना स्थान बना सके । Honda में Activa अब तक का सबसे हाई-सेलिंग प्रोडक्ट माना जा रहा है |

टॉप 10 स्कूटर्स सितम्बर 2022 सेल ग्रोथ
आपको बता दें कि TVS Jupiter की सेल्स पिछले महीने 82,394 यूनिट्स थी । TVS ने 26,055 यूनिट्स के साथ सॉलिड 46.25% की साल-दर-साल की ग्रोथ दर्ज की । Jupiter ने स्कूटर्स की लिस्ट में 16.36% मार्किट शेयर मार्क किया । इस फेस्टिव सीजन TVS Jupiter कंपनी का सबसे हाई-सेलिंग प्रोडक्ट है । इसके बाद Suzuki Access ने 46,851 यूनिट्स के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया । कंपनी ने 4.02% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । कंपनी ने सितम्बर 2021 में 45,040 यूनिट्स की बिक्री की थी । इसका वॉल्यूम गेन 1,811 यूनिट्स रहा और 9.30% का मार्किट शेयर रहा । वहीं चौथे स्थान पर 125cc का स्पोर्टिएस्ट स्कूटर TVS NTORQ रहा । यह लिस्ट में TVS का दूसरा प्रोडक्ट है और इसने सितंबर 2022 में 46,851 यूनिट्स की बिक्री कर 6.94% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । Honda के दूसरे प्रोडक्ट Dio ने भी पिछले महीने 29,994 यूनिट्स की बिक्री कर इस लिस्ट में जगह बनाई । इसने सितम्बर 2021 में 34,557 यूनिट्स बेचीं थी । Dio ने 4,563 यूनिट्स कम बिक्री की और सेल्स में 13.20% की साल-दर-साल गिरावट देखी । Hero सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा । Pleasure के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा और इसे 9.08% की साल-दर-साल गिरावट देखी । इसकी सेल्स 19,682 यूनिट्स की रही जो सितम्बर 2021 में 21,648 यूनिट्स पर सिमट गयी थी | इसी लिस्ट में Hero का दूसरा प्रोडक्ट Destini है जिसने Pleasure की तुलना में साल-दर-साल के हिसाब से बेहतर किया । इस साल 14,951 यूनिट्स की बिक्री हुई जो सितम्बर 2021 में 12,358 यूनिट्स थी । Destini ने 20.98% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । इसकी वल्यूम ग्रोथ 2,593 यूनिट्स तक ही पहुँच सका |

स्कूटर्स सेल ग्रोथ सितम्बर 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8वें स्थान पर Suzuki की Burgman Street रही जो लिस्ट में एक मात्र मैक्सी-स्टायल्ड स्कूटर है । पिछले महीने 12,875 यूनिट्स की बिक्री के साथ Burgman ने 48.52% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की । सितम्बर 2021 में इसकी 8,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी । इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 4,206 यूनिट्स रही । इससे Burgman Street देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मैक्सी-स्टायल्ड स्कूटर बन गया है । इसके अलावा Yamaha का Fascino एक मात्र स्कूटर है जिसने इस लिस्ट में जगह बनाई । इसने 10,348 यूनिट्स की बिक्री की । इसकी सेल्स में 27.35% की गिरावट देखी गई । पिछले साल यह 14,244 यूनिट्स पर थी । इसका वॉल्यूम घाटा 3,896 यूनिट्स का रहा । सबसे आखिर में, Pep+ की 9,518 यूनिट्स की बिक्री हुई । सितम्बर 2021 में 7,259 यूनिट्स की बिक्र हुई थी । Pep+ ने साल-दर-साल 31.12% की वृद्धि दर्ज की । इसकी वॉल्यूम ग्रोथ 2,259 यूनिट्स पर सिमट गई |
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के बिके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोड़ा Hero Electric को भी पीछे
इसे भी पढ़ें- Ola के इस ई-स्कूटर पर दिवाली तक 10,000 की बम्पर छूट