October 2, 2023

Ozone Hole News: ओजोन होल हर साल होता जा रहा बड़ा, वैज्ञानिक रख रहे तीन साल से नजर, जानें खतरा

Ozone hole is getting bigger every year

Ozone hole is getting bigger every year

Ozone Hole News: जैसा की हम जानते हैं कि ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक लेयर है, जहां ओजोन गैस की सघनता ज्‍यादा है | ओजोन लेयर सूर्य ये आने वाली पराबैंगनी किरणों (ultraviolet rays) को 99 फीसदी तक सोखकर धरती पर जीवन संभव करती हैं | आपको बता दें कि ये किरणें जीवन के लिए बहुत हानिकारक हैं । हालांकि तमाम तरह के प्रदूषणों के कारण ओजोन लेयर पतली हो रही है । कई जगह इसमें छेद भी हुए हैं । अंटार्कटिका के ऊपर हर साल बनने वाला ओजोन छिद्र (ozone hole) लगातार तीसरे साल बढ़ा है । लगभग 26.4 मिलियन वर्ग किलोमीटर में यह ओजोन छिद्र साल 2015 के बाद से सबसे बड़ा है । हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद वैज्ञानिकों का कहना है कि ओजोन होल का आकार अभी भी ओवरऑल नीचे की ओर ही है । लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के चीफ अर्थ साइंटिस्‍ट- पॉल न्यूमैन ने बताया है कि तमाम आंकड़े यह कहते हैं, अब ओजोन में सुधार देखा गया है |

Ozone hole is getting bigger every year

ओजोन छिद्र के बड़े होने का कारण है धरती पर पैदा होने वाला प्रदूषण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1980 के दशक की शुरुआत में वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन लेयर के पतले होने का पता लगा लिया था । जैसा की हम जानते हैं कि ओजोन प्राकृतिक रूप से समताप मंडल में बनती और खत्‍म होती है । लेकिन धरती पर पैदा होने वाला प्रदूषण ओजोन को उसके निर्माण के मुकाबले तेजी से नष्‍ट करता रहता है । खासतौर पर रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशनिंग के लिए क्लोरीन या ब्रोमीन का इस्‍तेमाल करने वाली इंडस्‍ट्री से ओजोन को ज्‍यादा नुकसान होता है । पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के अनुसार, क्लोरीन का एक अणु ओजोन के 100,000 अणुओं को नष्ट कर सकता है । रेफ्रीजरेशन और एयर कंडीशनिंग में इस्‍तेमाल किए जाने वाले क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसे पदार्थ लंबे समय तक वातावरण में रहते हैं । इसका मलतब है कि इन पदार्थों से क्लोरीन और अन्य रसायन ओजोन परत पर कहर बनकर टूट सकते हैं |

Ozone hole is getting bigger every year

ओजोन छिद्र पर नासा का विचार
ओजोन छिद्र (ozone hole) लगातार तीसरे साल बढ़ोतरी पर नासा ने कहा है कि ओजोन होल को पहली बार 1980 के दशक की शुरुआत में देखा गया था । 2006 में यह रिकॉर्ड बड़ा हो गया था । इस साल ओजोन होल 5 अक्टूबर को पीक पर था और 2015 के बाद से सबसे बड़ा ओजोन होल देखा गया । हालांकि साइंटिस्‍ट बहुत ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं । उनका कहना है कि ओवरऑल इसमें सुधार हुआ है । सिर्फ यह साल थोड़ा खराब रहा है, क्‍योंकि इस बार ठंड ज्‍यादा रही । इस वजह से वह लेयर अच्‍छी तरह से नहीं हट पाई, जो ओजोन को नुकसान पहुंचा रही थी । नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक 1980 के बाद से वायुमंडल में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों में 50% की कमी आई है । इसमें गिरावट जारी रही, तो ओजोन परत को साल 2070 तक पूरी तरह से ठीक किया जा सकेगा |

इसे भी पढ़ें- पृथ्‍वी से हो रहा दूर चंद्रमा, जानें कारण

इसे भी पढ़ें- पृथ्वी पर पहुंचा 1.9 अरब साल की यात्रा करके एक सिग्‍नल, जानें क्या मामला

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *