Xpeng Latest Flying Car: हवा से करेगी बातें और सड़क पर भी चलेगी Xpeng की यह फ्लाइंग कार, स्पीड होगी 130 kmph

Xpeng X3 Letest Flying Car
Xpeng Latest Flying Car: आपको बता दें कि XPeng Motors ने चीन में आयोजित किए टेक डे इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग व्हीकल (eVTOL) या आसान भाषा में कहें तो फ्लाइंग कार के लेटेस्ट मॉडल X3 को पेश किया है । शो के दौरान कंपनी ने रोबोटैक्सी, रोबोटिक्स, स्मार्ट वॉइस असिस्टेंस और ADAS टेक्नोलॉजी पर भी रोशनी डाली है । बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने अपने फ्लाइंग कार प्रोजेक्ट – Xpeng X2 को पहली बार 2021 में दिखाया था, और अब eVTOL के रूप में इसका लेटेस्ट मॉडल पेश किया गया है । शुरुआती दौर की तुलना में अब इसमें कुछ सुधार किए गए हैं । कंपनी की इस फ्लाइंग कार का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं |

इसे भी पढ़ें- 322 km जमीन पर और 177 km हवा में देगी रेंज इस कंपनी की ये फ्लाइंग कार
Xpeng X3 Flying Car के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि लेटेस्ट Xpeng फ्लाइंग कार एक मल्टी-रोटर कॉन्फिगरेशन से लैस eVTOL है, जिसमें प्रत्येक कोने में दो के सेट के साथ कुल आठ प्रोपेलर हैं । प्रोपेलर्स को हटा दिया जाए, तो इसका डिजाइन एक पारंपरिक कार के समान है । इसमें एक स्टीयरिंग व्हील और चार पहिए मिलते हैं । कार मैनुअल और ऑटोनॉमस दोनो ड्राइविंग मोड सपोर्ट करती है । पिछले साल के मॉडल में क्षैतिज डुअल रोटर स्ट्रक्चर था, लेकिन नया मॉडल वितरित मल्टी-रोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आता है । इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि इस बार सिस्टम डिजाइन जटिलता को उड़ान की सुरक्षा और विश्वसनीयता को और बढ़ाने के लिए कम किया गया है । नई उड़ने वाली कार के टेस्ट व्हीकल ने अपनी पहली उड़ान के साथ-साथ कई सिंगल-मोटर फेलियर टेस्टिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है । कंपनी ने बताया, ड्राइविंग मोड में, यह पारंपरिक कार की तरह काम करती है । वहीं, फ्लाइंग मोड में, उड़ने वाली कार के स्टीयरिंग व्हील और राइट हैंड गियर लीवर को आगे और पीछे जाने, मोड़ने, चढ़ने, होवर करने और उतरने के लिए कंट्रोल्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
इसे भी पढ़ें- आ गई 1 हजार किलोमीटर की लॉन्ग रेंज वाली Hopium Machina हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार

Xpeng X3 Flying Car के कुछ अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहला वर्जन XPeng X2 था, जो एक टू-सीटर फ्लाइंग कार है, जिसकी बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है, जिससे यह मजबूत भी हो जाती है और साथ ही वाहन का वजन भी कम रहता है । कंपनी का कहना है कि उनकी फ्लाइंग कार कार्बन डाइऑक्साइड नहीं छोड़ती है, जिससे कम ऊंचाई वाली उड़ानों से प्रदूषण की चिंता भी खत्म हो जाती है । इसी महीने Xpeng ने अपने X2 मॉडल को दुबई में टेस्ट किया था । खासियतों की बात करें, तो Xpeng का दावा है कि उनका फ्लाइंग व्हीकल 130 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकता है । बताया जाता है कि Xpeng X2 फ्लाइंग कार अपने साथ 500 किलो वजन तक ले जाने में सक्षम है |