September 24, 2023

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का स्टेज तोड़ डांस  देख लोगों के दिलों में लगी आग, उतावले हुए लोग

Gori Nagori Dance

Gori Nagori Dance: हरियाणवी डांसर्स के बाद अब राजस्थान की एक डांसर ने अपने लटके झटकों से उड़ाई लोगों की नींदें। ये डांसर क्वीन कोई और नहीं बल्कि गोरी निगोरी हैं।

गोरी निगोरी का डांस जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट होता है आग लगा देता है। इस बार डांसर ने अपना एक और स्टेजतोड़ धमाकेदार डांस इंटरनेट पर अपलोड किया है। ये डांस वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है।

Gori Nagori Dance

Gori Nagori Dance: गोरी निगोरी का किलर डांस देख उतावले हुए लोग

गोरी का ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं। गोरी के किलर ठुमके देख लोग काबू नहीं कर पाते हैं। हाल ही में डांसर का एक और धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर वायलर हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Muskaan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने ‘नशीली’ गाने पर डांस कर आशिकों पर ढाया कहर, दिलों में भड़काई आग

गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके

गौरतलब है कि, गोरी नागोरी का डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए लाखों में ऑडिंयश आती है। गोरी नागोरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट(gori nagori instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है जो तुरंत सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। वीडियो में एक्ट्रेस सूट-सलवार में नजर आ रही हैं।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

वीडियो में वो कहर बरपाती देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में गाने की धुन पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। जो लोगों को मदहोश कर रहा है। साथ ही उनकी स्माइल पर हर कोई फिदा हो रहा है। गोरी नागोरी इस डांस वीडियो में नीलें रंग के सूट-सलवार में दिख रही है। गोरी स्टेज पर कूद-कूद कर ठुमके लगा रही है।

Gori Nagori Dance: एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई हुआ पानी-पानी

क्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई पानी-पानी हो रहा है। लोगों को उनका ये मदमस्त अंदाज इतना पसंद आ रहा है कि हर किसी की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं। गोरी (Surma) गाने पर किलर परफॉर्मेंस दे रही है।

ये भी पढ़ें- Bollywood News: अमरीश पुरी की बेटी दिखने मे नहीं है किसी हीरोइन से कम, उनका काम जानकर रह जाएंगे हैरान

गोरी नागोरी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘Dhamakedar stage performance by Gori Nagori ’। अभी तक एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 9,692 लाइक्स आ चुके हैं और ये लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। आपको बता दें, गोरी नागोरी हमेशा ही अपने कमरतोड़ डांस से लोगों को घायल करने में आगे रहती हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *