Made In India EV Car: लो आ गई अपने देश में निर्मित मेड इन इंडिया EV Car, सिंगल चार्ज पर देगी 500 km की रेंज, जानें फीचर्स और इसकी कीमत

Made In India EV Car
Made In India EV Car: जैसा की हम जानते हैं कि बढ़ते EV Car के मार्किट के चलते भारतीय बाजार में भी कई बेहतरीन Electric Car अवेलेबल हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है | इसी के चलते अब भारतीय मार्केट में जल्द ही एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठने जा रहा है | साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये कार देश में बनी सबसे बेहतरीन कार होगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Pravaig कंपनी अब जल्द ही अपनी एक धांसू Electric Car को अपने ही देश में लॉन्च करने की तैयारी में है | अब जल्द ही इससे पर्दा उठने वाला है | इसके साथ ही इसमें आपको करीब 500 किमी की धांसू रेंज भी देखने को मिलेगी | अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें बेहद ही हाईटेक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है | आइये जानते हैं अपने देश में बनी इस ख़ास इलेक्ट्रिक कार के बारे में |



इसे भी पढ़ें- आ गई 1 हजार किलोमीटर की लॉन्ग रेंज वाली Hopium Machina हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार
Pravaig EV Car के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी ने कार को बनाने के लिए अलग-अलग देशों के 92 वेंडर्स के साथ साझेदारी की है । उनके भागीदारों में से एक फ्रांसीसी ऑडियो प्रौद्योगिकी कंपनी- डेवियलेट है, जो स्पीकर और एम्पलीफायरों का उत्पादन करती है उन्होंने कार के लिए एक ऑडियो सिस्टम बनाने के लिए सहयोग किया है | संस्थापक श्री सिद्धार्थ बागरी ने दावा किया कि इसे 5 स्टार सुरक्षा वाले टैंक की तरह डेवलप किया गया है । खबर है कि पिछले कुछ समय से कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखा रही है | कंपनी द्वारा शेयर किए गए फोटो में अपकमिंग EV की स्प्लिट बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दिखाई देती है | इसके अलावा करीब से देखने पर एसयूवी के पिछले हिस्से में एक स्लीक LED टेललाइट बार दिखाई देगा | अनुमान है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्रंट फेस भी स्लीक LED हेडलाइट के साथ होगा | इसका लुक आपको रेंज रोवर एसयूवी की याद दिलायेगा |


इसे भी पढ़ें- हवा से करेगी बातें और सड़क पर भी चलेगी Xpeng की यह फ्लाइंग कार

Pravaig EV Car की कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि इस कार को करीब 25 से 30 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में पेश होने की उम्मीद लगाई जा रही है | वैसे बता दें कि प्रवीग एक अलग बिजनेस मॉडल लेकर आए हैं । इसमें कार किसी भी व्यक्ति को खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होगी । कंपनी इन कारों को देशभर के फ्लीट ऑपरेटरों को लीज पर देगी । वे इसे ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षित चालक के साथ पट्टे पर देंगे । और कारों को चार्ज करने की लागत कार की मासिक लागत में शामिल होगी | उनका मुख्य फोकस यात्रियों की सुविधा प्रदान करना है | इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में, वे प्रति वर्ष 2,500 इकाइयों का उत्पादन करेंगे ।