October 2, 2023

Janhvi Kapoor: Gorgeous Look में Popcorn बेचते नज़र आईं एक्ट्रेस Janhvi Kapoor, फैंस को पसंद आया ये अंदाज़

Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor Film Promotion: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आजकल अपनी खूबसूरती और गॉर्जियस लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। इन दिनों वो साड़ी पहने काफी नजर आने लगीं हैं तो वहीं जान्हवी अपनी अपकमिंग फिल्म, ‘मिली’ (Mili) को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं।

इसे भी पढ़ें- Muskaan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने ‘नशीली’ गाने पर डांस कर आशिकों पर ढाया कहर, दिलों में भड़काई आग

स्टार्स अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए क्या कुछ नहीं करते और अब उसी राह पर चल पड़ी है जान्हवी कपूर। उन्होंने ने अपनी फिल्म मिली को प्रमोट (Film Promotion) करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। फिल्म प्रमोशन के लिए वो दिल्ली पहुंच गई और वहां के सिनेमाहॉल में जान्हवी पॉपकार्न (popcorn) बेचती दिखाई दीं।

Janhvi Kapoor Film Promotion

Janhvi Kapoor Film Promotion: हरी साड़ी पहने काउंटर पर खड़ी दिखी जान्हवी

जाह्नवी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो हरी साड़ी पहने बेहद बोल्ड लुक में लोगों को पॉपकॉर्न बेचती दिखाई दे रही हैं। जाह्नवी के हाथों से पॉपकॉर्न लेने के लिए लोग बेकाबू हो रहे हैं।

Janhvi Kapoor Film Promotion: लोगों को भाया बोल्ड एंड गॉर्जियस का मिक्सअप

इसे भी पढ़ें-Tina Datta: बिग बॉस में ग्लैमरस दिखने के लिए टीना दत्ता ने ली हेयर स्टाइलिंग क्लास, ट्राई की 200 डिजाइन ड्रेसेस

फोटो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी नीले रंग के ग्लव्स पहन रही हैं जिससे वो पॉपकॉर्न तैयार कर सकें और फिर वहां खड़े लोगों को बेच सकें। जाह्नवी ने एक हरी साड़ी पहनी हुई है जिसे उहोने एक बेहद डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस फोटो में जाह्नवी के खूबसूरत झुमके भी नजर आ रहे हैं।

जाह्नवी कपूर इस फोटो में पॉपकॉर्न बना रही हैं और उनकी मदद करने के लिए वहां का स्टाफ भी उनके साथ खड़ा है। ट्रीय से पॉपकॉर्न लेने के बाद जाह्नवी इसे काउंटर पर इंतजार कर रहे लोगों को दे देंगी। इस फोटो को सीरीज की आखिरी को देखकर ये कहा जा सकता है कि जाह्नवी ने पॉपकॉर्न तैयार करने के बाद इसे टब में डाल दिया है और अब ये सर्व करने के लिए रेडी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *