Kangna Ranaut: कंगना ने आमिर खान पर लगाया आरोप, कहा भारत को करते हैं बदनाम, जानें पूरा मामला

Kangana Ranaut Lashes Out at Aamir Khan
Kangna Ranaut: आज कंगना रनौत हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं । 2014 में आई फिल्म क्वीन में अपने जबरदस्त अभिनय के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता है । इसके अलावा कंगना अपने अभिनय से अपने फैंस का दिल जीत चुकी हैं | लेकिन कंगना रनौत का नाम पिछले कुछ समय से उनकी द्वारा की गई फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि उनके द्वारा फिल्मी हस्थियों पर कसे गए तंज के लिए सोशल मीडिया पर छाया ही रहता है । बॉलीवुड एक्ट्रेस अकसर फिल्मी सितारों पर अच्छे या बुरे बयान देती दिखती हैं | उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इवेंट में बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर भी एक ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा आग की तरह फ़ैल गई |

इसे भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह की बेटी हैं काफी खूबसूरत, लाखों में हैं उनके दिवाने
कंगना का आरोप, आमिर खान 2 करोड़ रुपये के काम के लेते हैं 200 करोड़
आपको बता दें कि अभी हाल ही में India Today के एक इवेंट में कंगना रनौत ने आमिर खान के काम को लेकर तंज कस दिया । उन्होंने कहा कि आमिर खान 2 करोड़ रुपये के काम के 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं । बता दें कि आमिर और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadda) को लेकर कंगना रनौत शुरुआत से ही बयानबाजी करती रहीं हैं | लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने को लेकर भी कंगना ने इस इवेंट में टिप्पणी की । उनका कहना था कि लोग उनकी फिल्में क्यों देखें, क्योंकि उनके पास सुपरस्टार का टैग है? कंगना ने आमिर खान के असहिष्णु वाले बयान को लेकर भी अपनी बात रखी । इतना ही नहीं, कंगना ने आमिर खान पर देश को बदनाम करने का आरोप तक लगा डाले |

कंगना का आरोप, आमिर करते हैं देश को बदनाम
कंगना रनौत का सुपरस्टारों के स्टारडम को लेकर कहना था कि सुपरस्टारों को सभी प्रकार के विशेषाधिकार मिलते हैं | उन्होंने कहा कि आमिर खान 2 करोड़ की नौकरी के लिए 200 करोड़ तक ले लेते हैं । वे उन जगहों के लिए चार्टर प्लेन लेते हैं जहां कोई इकोनॉमी फ्लाइट ले सकता है । अब ये लोग हैं जो उनके स्टारडम के अधिकार पर सवाल उठा रहे हैं । कंगना रनौत ने तंज कस्ते हुए आमिर खान जी के बारे में इशारा करते हुए कि मैं विशेष रूप से बॉयकॉट कल्चर की बात नहीं कर रही हूं, लेकिन सामान्य तौर पर, जब देश कुछ तनाव से गुजर रहा था, तुर्की ने हमारे खिलाफ कुछ किया । लेकिन, आपने वहां जाकर उन्हें अपनी रजामंदी दी और तस्वीरें भी खिचवाईं । इस पर कंगना का कहना था कि हमारे देश को दुनिया के सामने असहिष्णु कहा और हमारी प्रतिष्ठा को भी बाहर जाकर धूमिल कर दिया |