Stella Moto Buzz E-Scooter: जल्द धमाल मचाने आ रहा है Stella Buzz E-Scooter, देगा Ola S1 और Bajaj Chetak को भी टक्कर

Stella Buzz Electric Scooter
Stella Moto Buzz E-Scooter: आपको बता दें कि Jaidka Group द्वारा समर्थित Stella Moto ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर Electric Two-Wheeler स्पेस में अपने कदम रखने की घोषणा कर दी है । कंपनी नवंबर महीने में भारतीय बाजार में Buzz नाम से अपना पहला Electric Scooter लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रही है । इससे पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स और कार्गो प्रोडक्ट्स थे और अब, कंपनी देश में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में भी हाथ आजमाने के मकसद से कदम बढ़ा रही है | बेंगलुरु स्थित जैदका ग्रुप का कहना है कि स्टेला मोटो आने वाले महीनों में अपने हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक मार्केट में उतारेगी ।

इसे भी पढ़ें- लो आ गई कलर डिस्प्ले के साथ नई NIU BQi-C3 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत
कंपनी का उद्देश्य है कम बजट में इलेक्ट्रिक Two-Wheeler उपलब्ध कराना
आपको बता दें कि जैदका ग्रुप ने इन इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन तमिलनाडु के होसुर में कंपनी फैसेलिटी में किये जाने की बात कही है | एक प्रेस रिलीज में Stella Moto का कहना है कि कंपनी का उद्देश्य अच्छी तरह से इंजीनियर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 100% भारतीय L5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को सस्ती कीमतों पर डिजाइन करना है । कंपनी की पहले से ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के होसुर में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनकी प्रति वर्ष 20,000 वाहनों को बनाने की क्षमता है | इसके अलावा, Stella प्रमुख शहरों में अपने रिटेल आउटलेट खोलने का इरादा भी रखती है और आने वाले वर्ष में 200 आउटलेट को शुरू करने के लक्ष्य पर काम कर रही है |

इसे भी पढ़ें- दुनिया के सबसे तेज जूते, अब चल सकेंगे 250 गुना तेजी से
Stella Moto के इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे बेहद किफायती
आपको बता दें कि कंपनी के अपने रिटेल आउटलेट के लिए पहले ही 55 अधिकृत डीलर्स को नियुक्त कर चुकी है । स्टेला का कहना कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2023 के अंत तक लगभग 10,000 से अधिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रख कर चल रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इन ई-स्कूटर की कीमत या इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी नहीं दी है । अनुमान है कि यदि Stella Moto के इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती कीमतों में लॉन्च होते हैं, तो ये देश में Bajaj Chetak Electric, TVS iQube, Ather 450 सीरीज, Ola S1 सीरीज, PureEV, Bounce Infinity, Okinawa, Hero Vida, Hero Electric, सहित कई अन्य ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सीधे टक्कर देंगे |