October 2, 2023

Khesari Lal Yadav Viral Video: चलते लाइव शो में खेसारी लाल यादव ने उतार फेंकी शर्ट, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Khesari Lal Yadav took off his shirt in the live show

Khesari Lal Yadav took off his shirt in the live show

Khesari Lal Yadav Viral Video: भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को लोग भोजपुरी फिल्मो का सलमान खान कहते हैं | अक्सर खेसारी लाल किसी न किसी कारण के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं । वहीं एक बार फिर अभिनेता एक मंच पर गाना गाते हुए अपने शर्ट को उतारने की वजह से इस वक्त चर्चा का कारण बने हुए है । बता दें कि खेसारी लाल यादव बिहार के नवादा में अपने एक कार्यक्रम के लिए स्टेज शो के लिए पहुंचे थे । जहां मंच पर उन्होंने गाना गाते हुए अपने शर्ट को ही उतार डाला । इसके बाद क्या था जमकर उनके इस शर्ट उतारने की वजह से वह चर्चा का विषय बन गए हैं | और जमकर सोशल मीडिया पर उनका यह शो वायरल हो रहा है |

Khesari Lal Yadav took off his shirt in the live show

इसे भी पढ़ें- विराट कोहली के होटल रूम से लीक हो गया वीडियो, अनुष्का बेहद गुस्से में बोली- प्राइवेसी कहां है

खेसारी लाल ने लाइव शो में उतर फेंकी शर्ट
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का कहना था कि आज आप सबकी मोहब्बत ने खेसारी लाल यादव को नंगा होने पर मजबूर कर दिया है । इसका एक वीडियो अभिनेता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है । जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर खेसारी लाल यादव शर्टलेस होकर गाना गाते नजर आ रहे हैं । वहीं ग्राउंड में फैंस की भारी भीड़ उनके स्टेज शो की परफॉरमेंस पर झूम रही है । प्रशंसक अपने मोबाइल का टॉर्च जलाकर उनका वीडियो बनाते नजर आ रहे है । वीडियो में खेसारी लाल यादव गाना गाने के बीच कहते है कि इस धरती पर कोई ऐसा नहीं है जो मुझे आप सबके सामने नंगा कर सके, लेकिन आप सबकी मोहब्बत ने आज खेसारी लाल यादव को खुद नंगा होने पर मजबूर कर दिया ।

Khesari Lal Yadav took off his shirt in the live show

इसे भी पढ़ें- कंगना ने आमिर खान पर लगाया आरोप, कहा भारत को करते हैं बदनाम

खेसारी लाल के स्टेज शो की वीडियो हो रही जमकर वायरल
जैसा की हम जानते हैं कि एक्टर और सिंगर तो कोई भी बन जाता है, पर फैंस का दिल कुछ लोग ही जीत पाते हैं | खेसारी लाल इन्हीं स्टार्स में से एक माने जाते हैं | एक्टिंग-सिंगिंग की बदौलत खेसार लाल लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं | हाल ही में जब खेसारी लाल यादव बिहार पहुंचे, तो उन्हें सुनने के लिये हजारों की भीड़ जमा हो गई | फैंस का ये प्यार देख कर खेसारी लाल इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी | उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि आज रजौली (नवादा) बिहार के लोगों का प्यार देख के ऐसा लगा जैसे आसमा से तारे जमीन पर आ गये हो आप सभी का आभारी हूं, आप सभी को प्यार | खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है । अब उनका ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो गया है | आइये देखते वीडियो |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *