Bharat Jodo Yatra Today Updates: एक्ट्रेस पूजा भट्ट हुईं राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में शामिल, देखें ख़ास वीडियो और फोटो में

Actress Pooja Bhatt joins Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo Yatra Today Updates: आपको जानकर हैरानी होगी कि अब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शामिल हो गई हैं । बता दें कि पूजा भट्ट ने हैदराबाद में इस यात्रा में शिरकत की और वह राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हुई दिखाई दीं । खबर है कि 1 नवम्बर को राहुल गांधी चारमीनार पहुंचे थे जहां पर उन्होंने तिरंगा फहराया था । उसके बाद पूजा भट्ट भी उनके साथ पदयात्रा में शामिल हो गईं | 7 सितंबर को कन्याकुमारी से चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार यानि 1 नवंबर के दिन हैदराबाद पहुंची थी । राहुल गांधी ने यहां पर पिता राजीव गांधी की फोटो पर पुष्पांजलि भी अर्पित की । चार मीनार इसलिए भी खास था क्योंकि उनके पिता राजीव गांधी ने भी यहां से 19 अक्टूबर 1990 को सदभावना यात्रा का शुभारंभ किया था |

इसे भी पढ़ें- पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुई फायरिंग, पैर में लगीं 4 गोलियां
पूजा भट्ट ने हैदाराबाद में किया कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को जॉइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का यह 56वां दिन था । उसके बाद पूजा भट्ट भी हैदाराबाद में इस यात्रा में आ पहुंचीं और उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के बाकी कार्यकर्ताओं के साथ हाथ भी मिलाया और इस यात्रा का हिस्सा बनीं । बता दें कि पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है । वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा भट्ट ने पहले राहुल गांधी को दूर से ही सलामी दी और फिर आगे बढ़कर उनके साथ हाथ मिलाया था । फिर वह भी उनके साथ पैदल यात्रा में शामिल हो गईं । उन्होंने राहुल गांधी के साथ चल रहे पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से भी हाथ मिलाकर इस यात्रा में शिरकत करी ।

इसे भी पढ़ें- कंगना ने आमिर खान पर लगाया आरोप, कहा भारत को करते हैं बदनाम, जानें पूरा मामला
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चलेगी 150 दिनों तक
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में एक्ट्रेस पूजा भट्ट से पहले एक्ट्रेस पूनम कौर को भी देखा गया था । आपको बता दें कि तेलंगाना में यह यात्रा लगभग 8-9 दिन से चल रही है । तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश से चलते हुए यह यहां पहुंची है । इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नितिन राउत कथित तौर पर पुलिस के धक्के में गिरकर घायल हो चुके थे । पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा 4 नवंबर को नहीं चलेगी । शुक्रवार, यानि आज 4 नवंबर के विश्राम के बाद यात्रा 5 नवंबर को यानि कल तेलंगाना के मेडाक से फिर से शुरू की जाएगी । 7 नवंबर को महाराष्ट्र में दाखिल होने से पहले यात्रा के 375 किलोमीटर पूरे हो जाएंगे । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगभग 150 दिन तक चलेगी और यह जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म हो जाएगी | आइये देखते हैं पूजा भट्ट द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई इस वीडियो को |