Letest Nokia Phone 2022: मनमोहक डिज़ाइन और 2 डिस्प्ले के साथ Nokia 2780 Flip लॉन्च, कीमत है इतनी कम
Letest Nokia Phone 2022: अगर आप एक ऐसे फ्लिप फ़ोन को खरीदने का शौक रखते हैं जिसके फीचर और डिज़ाइन मनमोहक हों और यह आपके बजट पर भी ज्यादा भारी ना पड़े तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है | आपको बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने Nokia 2780 Flip को लेटेस्ट फीचर फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है । बता दें कि यह फोन Qualcomm 215 SoC जैसे ख़ास प्रोसेसर पर काम करता है । यह ख़ास डिज़ाइन वाला फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | आइये जानते हैं इस शानदार फ़ोन के बारे में |

इसे भी पढ़ें- 64MP कैमरा के साथ ZTE Yuanhang 40 Pro+ लॉन्च, फीचर्स हैं बेहद ख़ास
Nokia 2780 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
आपको बता दें कि Nokia 2780 Flip में 2.7 इंच की TFT डिस्प्ले मिलती है, और इसके आउटसाइड में 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है । कैमरा के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है । बैटरी के लिए इसमें 1,450mAh की बैटरी दी गई है । प्रोसेसर के लिए यह Qualcomm 215 SoC पर काम करता है । ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह KaiOS 3.1 OS पर काम करता है । स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 512MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है । इस फोन में FM रेडियो और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई का सपोर्ट मिल जाता है । आपको बता दें कि इस महीने में Nokia G60 5G को लॉन्च कर दिया गया है । नोकिया के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G SoC दिया गया है । बैटरी के लिए इसमें 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है । यह कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन पर काम करता है । बैटरी की बात की जाए तो नोकिया जी60 5जी में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम है |

Nokia 2780 Flip की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HMD ग्लोबल के इस फ्लिप फोन Nokia 2780 Flip की कीमत $90 यानी कि 7,450 रुपये तय की गई है । कलर ऑप्शन की बात करें तो Blue और Red कलर में उपलब्ध है । उपलब्धता की बात करें तो Nokia 2780 Flip की अनुमानित शिपिंग तारीख ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 नवंबर के लिए लिस्टेड है |