Letest TCL Smart TV 2022: 98 इंच स्क्रीन के साथ TCL का यह ख़ास Smart TV बना देगा आपके घर को सिनेमाघर, जानें कीमत

TCL 98Q10G Smart TV
Letest TCL Smart TV 2022: अगर आप अपने घर के लिए एक अच्छे और बड़ी स्क्रीन वाला कोई स्मार्ट टीवी लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि TCL ने चीनी बाजार में TCL 98Q10G Smart TV को लॉन्च कर दिया है । इस नए स्मार्ट मिनी एलईडी टीवी में 98 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है । TCL 98 इंच Q10G एक 672 पार्टिशन वाला एक मिनी टीवी है जो कि माइक्रोन लेवल डॉट मैट्रिक्स लाइट कंट्रोल टेक्नोलॉजी प्रदान करने के साथ-साथ ज्यादा पावरफुल लाइट कंट्रोल क्षमताएं प्रदान करने में सक्षम है । TCL का यह ख़ास टीवी आपके घर में चार चाँद लगा सकता है, आइए जानते हैं TCL के इस नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से |

TCL 98Q10G Smart TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
आपको बता दें कि TCL 98Q10G Smart TV में 98 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है जो कि 95% DCI-P3 कलर गेमुट को सपोर्ट करती है । यूजर्स को क्लियर पिक्चर क्वालिटी, बेहतर लाइट उपलब्धता और ज्यादा रिफ्रेशिंग इमेज डिस्प्ले मिलती है । यह 59 डिस्ट्रीब्यूटिड बैकलाइट ड्राइवर चिप्स और माइक्रो-लेंस लाइटहाउस टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है । टीवी की 95 प्रतिशत ब्राइटनेस यूनिफोर्मिटी के चलते एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है । ब्राइटनेस के मामले में TCL TV 98Q10G में मैक्सिमम 1,600 निट्स हैं । इसका डायनेमिक कंट्रास्ट रेश्यो 16 मिलियन:1 है । यह नया टीवी प्रीमियम M1 स्मार्ट चिप और इंटीग्रेट्स TCL की इमेज क्वालिटी एडजेस्टमेंट एल्गोरिद्म के साथ टेक्नोलॉजी पर काम करता है । जोकि पिक्सल लेवल पर इमेज क्वालिटी को एडजेस्ट कर सकता है । स्टोरेज की बात करें तो इस टीवी में 4GB मेमोरी और 28GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी बदौलत यूजर्स काफी ऐप्लिकेशंस इसमें इंस्टॉल कर सकते हैं | यह टीवी काफी स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है । यह टीवी हाई परफॉर्मेंस साउंड सिस्टम से लैस है जो कि डॉल्बी एटम्स और IMAX एंहेंस्टड प्रोजेक्शन को सपोर्ट करने में सक्षम है |

इसे भी पढ़ें- 64MP कैमरा के साथ ZTE Yuanhang 40 Pro+ लॉन्च, फीचर्स हैं बेहद ख़ास
TCL 98Q10G Smart TV की कीमत
अब अगर TCL 98Q10G Smart TV की कीमत की बात की जाए तो इस ख़ास Smart TV की कीमत 21,999 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 2,48,901 रुपये तय की गई है । उपलब्धता की बात करें तो यह मिनी स्मार्ट टीवी टीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ JD.com जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्री-ऑर्डर के लिए मुहैया कराया गया है |