September 24, 2023

Leak Phone Bhoot: कटरीना कैफ की फोन भूत फंसी पाइरेसी गैंग के चंगुल में, रिलीज से पहले ही कर लिया कई बार डाउनलोड

Leaked Online Phone Bhoot

Leaked Online Phone Bhoot

Leak Phone Bhoot: आपको बता दें कि बीते शुक्रवार यानिकि कल कटरीना कैफ की फोन भूत मूवी रिलीज हुई है, लेकिन रिलीस होने से पहले ही इस मूवी के अचानक लीक हो जाने से मतलब इस मूवी को थिएटर में लगने से पहले ही दर्शकों ने कई बार इसे डाउनलोड कर लिया गया है | आपको बता दें कि इस फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) मुख्य भूमिका में हैं | बता दें कि फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो शुक्रवार, 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई । जैसा की हर फिल्म से उसके निर्माताओं और एक्टर्स को काफी उम्मीद होती है, जाहिर है ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी होना था | लेकिन, यह दुखद है कि पाइरेसी गैंग ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर लिया |

Leaked Online Phone Bhoot

इसे भी पढ़ें- चलते लाइव शो में खेसारी लाल यादव ने उतार फेंकी शर्ट, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

कटरीना कैफ की फोन भूत फंसी पाइरेसी गैंग के चंगुल में
कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म Phone Bhoot अपनी रिलीज के पहले दिन ही पाइरेसी गैंग के चंगुल में फंस गई | इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर लिया गया है | बता दें कि इस फिल्म को कई पॉपुलर पाइरेसी साइट्स जैसे कि Tamilrockers और Filmyzulla आदि पर लीक किया गया है | रिलीज के पहले दिन फिल्म का लीक होना मेकर्स और एक्टर्स के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इससे फिल्म से होने वाली कमाई पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा | एक्टर्स और अन्य स्टाफ की दिन रात की मेहनत से बनी फिल्मों की पाइरेसी करना कानून के भी सख्त खिलाफ है । हमें भी इस तरह लीक हुई फिल्मों को ऑनलाइन डाउनलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि उसमे एक्टर्स और अन्य स्टाफ की दिन रात की मेहनत शामिल होती है |

Leaked Online Phone Bhoot

इसे भी पढ़ें- विराट कोहली के होटल रूम से लीक हो गया वीडियो, अनुष्का बेहद गुस्से में बोली- प्राइवेसी कहां है

कई पाइरेसी साइट्स पर किया गया अपलोड
आपको बता दें कि पाइरेसी साइट्स से कंटेंट डाउनलोड करना आपके सिस्टम और निजी जानकारियों के लिए घातक हो सकता है, क्योंकि कई फाइल्स खतरनाक वायरस से लैस होती हैं और जिससे आपके सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है । लीक हुई इस Phone Bhoot फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है । दरअसल इस फिल्म को शुक्रवार, 4 नवंबर को रिलीस होना था, जोकि हुई लेकिन इसके लीक होने की वजह से इसे पहले दिन मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिल पाया | वैसे भी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड मूवीज को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है । बता दें कि कई हालिया बड़े बैनर की फिल्में बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो रही हैं | अब देखने वाली बात यह होगी कि फोन बूथ का आज दूसरा दिन है, आने वाले दिनों में, खासतौर पर वीकेंड में फिल्म क्या कलेक्शन कर पाती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *