Alia Bhatt Delivery: आलिया भट्ट के घर आई नन्ही परी, खुशी से झूम उठा कपूर परिवार

Alia Bhatt Delivery:नई दिल्ली। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक माने जाने वाली आलिया अब पत्नि बनने के बाद एक बच्चे की मां भी बन गई है खबर सामने आई है कि आलिया को प्रसव पीड़ा की शुरूआत सुबह 7:30 मिनिट से हो चुकी थी जिसके चलते उन्हें मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। खबरों की मानें तो, आलिया पति रणबीर संग सुबह साढ़े सात बजे हॉस्पिटल पहुंच गई थीं। इस न्यूज को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Gadar2: 21 वर्ष बाद परदे पर आ रही है ग़दर 2, पोस्टर में साथ नजर आये ये सितारे
वायरल हो रह खबरों के अनुसार आलिया ने अभी कुछ समय पहले क बच्ची को जन्म देकर अपने फैसं को बड़ा तोहफा दिया है। कपूर खानदान में काफी लंबे समय के बाद जश्न का माहौल बना है। बच्चे की किलकारियां सुनकर नाना भी फूले नही समा रहे है।