Gadar2: 21 वर्ष बाद परदे पर आ रही है ग़दर 2, पोस्टर में साथ नजर आये ये सितारे

Gadar 2 movie update
Gadar2: फिल्म ग़दर के बारे में आप जानते ही होंगे। यह अपने समय की ब्लॉक बास्टर फिल्म रही है। इसको अपने कई बार देखा भी होगा। आज भी आप इसको बिना बोर हुए देख सकते हैं। इसका असल कारण इसकी स्टोरी है। जो दर्शकों को बांध कर रहती है। इस फिल्म के बाद लोगों की इच्छा थी की इसका एक ओर पार्ट सामने आये। अब इस फिल्म का एक अन्य पार्ट दर्शकों के सामने आने वाला है। 21 वर्ष बाद अब ग़दर 2 फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। फिलहाल इस फिल्म की थोड़ी सी शूटिंग अभी अधूरी है। जो चल रही है ओर जल्दी ही पूरी हो जायेगी लेकिन इसके सितारे सोशल मीडिया पर अभी से दिखाई पड़ने शुरू हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के कई सितारें नजर आ रहें हैं। हालही में एक तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें इस फिल्म कुछ सितारों को आप देख सकते हैं।

पहली बार आई फिल्म ग़दर थी सुपर हिट
ग़दर – एक प्रेम कथा नामक पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह अपने समय की सुपर हिट फिल्म थी। यह फिल्म भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद शुरू हुई एक लव स्टोरी पर आधारित थी। फिल्म में दिखाया गया था कि तारा सिंह यानी सनी देओल किस प्रकार से संघर्ष कर पाकिस्तान पहुंचते हैं तथा अपनी पत्नी सकीना यानि अमीषा पटेल और अपने बच्चे को लेकर भारत वापस आते हैं। इसी क्रम में अब अगली फिल्म ग़दर 2 के नाम से सामने आ रही है। दर्शक इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

इस तारीख को हो सकती है रिलीज
हालांकि इस फिल्म की रिलीज को लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस फिल्म को लेकर कई प्रकार की अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 26 जनवरी के मौके पर यह फिल्म रिलीज की जायेगी। लेकिन इस फिल्म के निर्माता या निर्देशक की ओर से किसी प्रकार की पक्की तारीख अभी तक नहीं दी गई है।