New Launch E-Cycle: ब्लूटूथ फीचर वाली Desiknio X20 Pinion ई-साइकिल की लॉन्च होते ही मच गई धूम, जानें और क्या है ख़ास

2023 Desiknio X20 Pinion E-Cycle
New Launch E-Cycle: यूरोपीय देशों के साथ साथ अब भारत में भी ई-साइकिल की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है | इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस्तेमाल करने के मामले में बाकी देश आगे हैं खासकर यूरोपीय देश । वहां ई-बाइक का चलन तेजी से देखने को मिल रहा है । इसकी बढ़ती डिमांड के चलते अब Desiknio (देसीक्नियो) ने अपनी X20 Pinion ई-साइकिल को यूरोप में लॉन्च किया है । इसकी सबसे खास बात यह है कि यह ब्लूटूथ के जरिए सेटिंग्स को एजस्ट करने देती है । ई-बाइक वजन में काफी हल्की है और सिंगल चार्ज में पैडल असिस्टेंस के साथ 100 किलोमीटर की रेंज देती है । आइये जानते हैं इस ख़ास ई-साइकिल के बारे में |

इसे भी पढ़ें- अगर ये बल्ब ले लिया तो सारी टेंशन ख़त्म, घर में कोई आया तो ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगी लाइट
X20 Pinion ई-साइकिल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें की इस ख़ास ई-साइकिल का वजन मात्र 1.3 किलोग्राम बताया जा रहा है । पेडलिंग की निगरानी के लिए इसमें PAS सेंसर दिया गया है । इसकी इंटीग्रेटेड 250Wh बैटरी बाइक के फ्रेम में स्थित है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 3 घंंटे का समय लगता हैं । 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ यह ई-साइकिल 100 किलोमीटर तक असिस्टेंस रेंज देने में सक्षम है, जहां इसके पैडल भी सपोर्ट करते हैं । इसमें एक स्मार्ट ब्लूटूथ दिया गया है जोकि X20 ब्लूटूथ यूनिट है । X20 मोबाइल ऐप से ई-बाइक को कनेक्ट किया जा सकता है, जिसके बाद कई और फीचर्स सामने आ जाते हैं । मसलन, ऐप पर पता चल जाता है कि ई-बाइक में कितनी बैटरी बाकी है | अगर बात करें इसके डिजाइन की, तो यह ई-बाइक, पैडलों के साथ आती है, यानी इसे बिना चार्जिंग के भी इस्तेमाल किया जा सकेगा । X20 Pinion को 3 वैरिएंट- स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड कार्बन फोर्क और कम्फर्ट में पेश किया गया है । स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा बाकी में कार्बन फाइबर फोर्क दिया गया है । इसका मतलब साफ़ है कि यह ई-साइकिल बहुत ही ज्यादा लाइटवेट हैं ।

इसे भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स पर चल रहा बम्पर डिस्काउंट
X20 Pinion ई-साइकिल की कीमत
आपको बता दें कि यूरोप में इस Desiknio X20 Pinion ई-बाइक की कीमत 5,495 यूरो (लगभग 4,56,026 रुपये) से शुरू हो जाती है । इसे पूरे यूरोपीय यूनियन में खरीदा जा सकता है । ई्र-बाइक को चार कलर ऑप्शन- पोलर ब्लू, ग्रेनाडा रेड, जेड ग्रीन और डार्क ग्रे में पेश किया गया है । इस X20 Pinion ई-साइकिल को भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है |