October 1, 2023

FIFA World Cup 2022: पोलैंड टीम को F16 फाइटर जेट के सुरक्षा घेरे में पहुंचाया गया कतर, यह है वजह

Poland team was taken to Qatar under the security cover of F16 fighter jet

Poland team was taken to Qatar under the security cover of F16 fighter jet

FIFA World Cup 2022: इस साल का फीफा वर्ल्ड कप कतर में आयोजित होने जा रहा है जिसकी शुरुआत अब बस कुछ ही दिनों में होने जा रही है | अभी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऐसी हैरान करने वाली ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं कि सबकी नजरें इन ख़बरों की वजह से इस साल आयोजित फीफा वर्ल्ड कप पर टिक गई हैं | बता दें की फीफा में भागीदारी के लिए वर्ल्ड की फुटबॉल टीमें अब क़तर को रवाना होती दिख रही हैं | इन्ही टीमों में से एक है पोलैंड की टीम…! अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्या ख़ास है इसमें। बता दें कि वैसे तो सभी टीमों का आगमन बेहद ही बेहद आम तरीके से हो रहा है लेकिन जो पोलैंड की टीम है उसका आगमन जिस तरह से क़तर में हुआ है उसने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है | आइये जानते हैं ऐसा क्या ख़ास हुआ है पोलैंड की टीम के आगमन में |

Poland team was taken to Qatar under the security cover of F16 fighter jet

यह बजह रही पोलैंड की टीम को सुरक्षा देने की
क़तर में आयोजित होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के लिए पोलैंड के आगमन के लिए रास्ते में इस टीम के हवाई जहाज को ख़ास लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट कर क़तर पहुँचाया | काफी समय से चल रहे रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का असर कई देशों पर पड़ रहा है, खासतौर पर यूक्रेन के सीमावर्ती देशों पर, जिनमें से एक पोलैंड है । बता दें कि पोलैंड (Poland) यूक्रेन और रूस दोनों के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है । हाल ही में पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास गिराए गए मिसाइल के बाद से ही तनावपूर्ण स्थिति बन गई है | इसलिए पोलैंड टीम को सीमा से सुरक्षित बाहर पहुंचाने की जिम्मेदारी सर्कार ने ली |

इसे भी पढ़ें- दिल्ली / NCR में एक बार फिर महसूस किए गए भूकम्प के झटके

F16 फाइटर जेट सिक्युरिटी की नजर में भेजा गया
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण इसका असर इस टीम की सुरक्षा को भी एक गंभीर समस्या माना है | इसलिए जब पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने कतर वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए उड़ान भरी तो उनके हवाई जहाज के साथ सरकार ने दो F16 फाइटर जेट को भी भेजा । इसका एक वीडियो पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी शेयर किया। पोलैंड के खिलाड़ियों को ले जा रहे विमान को F16 जेट द्वारा कथित तौर पर देश की सीमा के बाहर सुरक्षित पहुंचा दिया गया । यही वजह है कि समस्त देशो की नजरें पोलैंड की इस टीम पर आकर टिक गई |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *