October 2, 2023

New Tablet: Bigme Galy कलर्ड ई-इंक टैबलेट शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च, फीचर्स उड़ा देंगे होश

Letest Bigme Galy color e-note

Letest Bigme Galy color e-note

New Tablet: अगर आप अपने लिए कोई ख़ास तरह का टेबलेट लेने की सोच रहे हैं जिसमे आपको हर वो चीज अवेलेबल हो सके जो हर स्टूडेंट के काम आ सके और बिज़नेस पर्पस के लिए यूज हो सके तो आपको बता दें कि इस ख़ास आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए एक बेहद बेहतरीन प्रोडक्ट की डिटेल्स लेकर आये हैं | जिसे देखकर और इसके बारे में जानकर आप खुद को इसे लेने से नहीं रोक पाओगे | आपको बता दें कि Bigme Galy कलर ई-नोट टैबलेट वह भी E INK गैलरी, 3 और 8 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है । बता दें कि यह ख़ास तरह का टेबलेट 3 कलर ई-पेपर टेक्नोलॉजी पर काम करता है । इसकी ख़ास बात यह है कि ये 50 हजार से ज्यादा कलर डिस्प्ले कर सकने में सक्षम है । आइये आपको बता दें है इस ख़ास टेबलेट के बारे में विस्तार से |

Letest Bigme Galy color e-note Launch

Bigme Galy color e-note के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Bigme Galy पीडीएफ फाइल्स के अलावा कॉमिक्स और मैग्जीन्स को फुल कलर में पढ़ने और एडिट करने में सहायक है । कंपनी ने दावा किया है कि यह ऐसा पहला गैलरी 3 प्रोडक्ट होगा जो कि कमर्शियली मार्केट में लॉन्च हुआ है । यह अन्य कंपनियों के लिए उनकी ऐप्लिकेशंस में प्रभावशाली गैलरी 3 टेक्नोलॉजी को आगे इस्तेमाल कर सकने में निपुण है । इसके 8 इंच की डिस्प्ले में 300 पीपीआई कलर रेजोल्यूशन मिलते हैं । इस खास टेबलेट में इसके हर पिक्सल पर एक फुल कल गेमुट प्रदान करने वाला सियान, मैजेंटा, पीले और सफेद कलर से लैस 4-पार्टिकल इंक सिस्टम मौजूद है |

इसे भी पढ़ें- इंतजार ख़त्म हुआ, आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G फोन, जानें इसके फीचर

Bigme Galy के रियर में 8 मेगापिक्सल और इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है । सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है जो टेबलेट को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल होता है | आप इसमें पासकोड का इस्तेमाल करके सिक्योरिटी को और सिक्योर कर सकते हैं । इसमें ऑडियो डिक्टेशन, वॉयस रिकग्निशन या अन्य वॉयस कम्युनिकेशन ऐप हैंडल करने के लिए 4 नॉयज-कैंसलिंग माइक्रोफोन भी मिल जाते हैं । इसमें ओसीआर टेक्नोलॉजी की खासियत वाला एक ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया गया है ।

इसे भी पढ़ें- अब जिसे चाहेंगे उसी को दिखेंगे ऑनलाइन, व्हाट्सऐप ने ऐड किया नया फीचर

Bigme Galy A53 2.3GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है । यश 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ा सकते हैं । कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.1, वाई फाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है । स्टैंडर्ड ऑडियो के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है । इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर दो दिनों तक बैकअप दे सकती है । इस नए खास तरह के टैबलेट का स्टायलस हाई क्वालिटी वाला है | इसमें लेजर लाइट प्रेजेंटर फंक्शन के साथ-साथ अन्य फंक्शन भी मौजूद है जो आपके दिल को छू लेने वाले होंगे |

इसे भी पढ़ें- 24,500 रुपये तक बम्पर डिस्काउंट के बाद मिल रहा Google Pixel 7 Pro, बस अपना लें यह ट्रिक

Bigme Galy color e-note
Bigme Galy color e-note

Bigme Galy color e-note की कीमत के बारे में
अगर बात करें इसकी उपलब्धता की तो Bigme Galy कलर ई-नोट जनवरी 2023 में उपलब्ध होने का अनुमान है । अभी फ़िलहाल स्लेट वर्तमान में किकस्टार्टर पर सपोर्ट के लिए उपलब्ध कराई गई है । अगर इस खास टेबलेट की कीमत की बात की जाये तो Bigme Galy color e-note की कीमत 699 डॉलर यानी की करीब 57,083 रुपये तय की गई है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *