September 24, 2023

New e-cycle: FLX Menace इलेक्ट्रिक बाइक हुई पेश, इसका रेट्रो लुक आपको दिलाएगा 60 के दशक की याद, जानें कीमत

FLX Menace Electric Cycle

FLX Menace Electric Cycle

New e-cycle: अभी हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल मार्किट में पेश की गई है जिसे देखकर आप 60 के दशक में खुद को जाने से नहीं रोक पाएंगे | आपको बता दें कि पुरानी यादों के पिटारे को समेटे हुए ई-बाइक्स निर्माता कंपनी FLX द्वारा ​​Schwinn Stringray बाइक पर बेस्ड एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया गया है । यह उन लोगों के लिए काफी ख़ास होगी जिन्होंने स्टिंग्रे की राइड की है या उसे देखा होगा | FLX Menace का क्लासिक डिजाइन उन यूजर्स को काफी आकर्षित कर सकता है | आप एक तरह से कह सकते हैं कि 1960 के दशक में पेश की गई टाइमलेस Schwinn Stingray को मेनेस के जरिए दोबारा लाया गया है । जैसा की हमने उस समय के दशक में देखा होगा कि स्टिंगरे उस समय के स्कूली बच्चों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हुआ करती थी | FLX का यह Menace वर्जन उसी का एक नया अवतार है । आइये जानते हैं FLX Menace के बारे में डिटेल्स में |

FLX Menace Electric Cycle

FLX Menace के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
FLX Menace इलेक्ट्रिक साइकिल में एक स्वूपिंग फ्रेम, बनाना स्टाइल सीट और टॉल एप हैंगर हैंडलबार्स दिया गया है | इसमें मॉड्रन डिजाइन के साथ स्टाइलिश लुक भी शामिल है । बता दें कि स्टिंग्रे सिंगल-स्पीड मॉडल के तौर पर आई, लेकिन बाद में सिल्क शिफ्ट 3 स्पीड मॉडल भी शामिल था । कुछ समय बाद इसके शिफ्ट सिस्टम के डिजाइन की खराबी के चलते इसको बैन करा था । इसमें सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस को देखते हुए इसको डिज़ाइन किया गया है | इसमें एक रियर हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कि ऑटोमेटिक काम करता है | इसमें एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम साथ साथ यह एक पैसेंजर के लिए मगरा हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर पिलियन पेग्स प्रोवाइड करता है । इसके लिए एक रिगिड फ्रेम डिजाइन हुआ है । और यह अधिकतम 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकने में सक्षम है, जोकि अच्छी रेंज भी देती है । इसकी सीट के नीचे ही इसकी बैटरी को रखा गया है, लेकिन FLX ने ​​अभी इसकी कैपेसिटी के बारे में नहीं बताया है |

इसे भी पढ़ें- लो आ गई कलर डिस्प्ले के साथ नई NIU BQi-C3 Pro इलेक्ट्रिक साइकिल

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के बिके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोड़ा Hero Electric को भी पीछे

इसे भी पढ़ें- जल्द आ रही है Xiaomi की एक ख़ास इलेक्ट्रिक कार, खासियत जानकर लोग रह गए दंग

FLX Menace की कीमत के बारे में
अगर बात करें इसकी बुकिंग की तो FLX कंपनी ने ​​Menace को 100 डॉलर यानी कि 8,185 रुपये में बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया है । कीमत के लिए इसकी अनुमानित कीमत 1,999 डॉलर यानी कि 1,63,656 रुपये तय होने की उम्मीद है | ऐसा अनुमान है कि FLX मेनस 2023 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है । इस ख़ास साइकिल के रेट्रो-स्टाइलिंग और क्लासिक लुक के चलते इसकी डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *