September 24, 2023

5-Seater Alto: मात्र 4 लाख की धाकड़ मारुती ऑल्टो ने मचाया धमाल, 40KM का दमदार माइलेज

Maruti 5-Seater Alto

Maruti 5-Seater Alto

5-Seater Alto-नई दिल्ली। परिवार के साथ घूमने के शौकिन लोग यदि किसी लंबे टूर पर जाने के लिये कार खरीदना चाह रहे है तो इसके लिए 5-Seater फ़ैमिली कार आपके लिए बेस्ट ऑफ्शन हो सकती है। यह नई कार शानदार होने के साथ  दमदार भी है इसमें 40Km तक का माइलेज मिलता है। इस नई कार का नाम है मारुती की नई ऑल्टो कार, जो जल्द ही लॉन्च होने जा रही है

5-Seater Alto
5-Seater Alto

नई ऑल्टो कार ने लॉच होने से पहले ही मार्केट पर धमाल मचा दिया है।  इसकी खासियतों को देखते हुए इसकी बुकिंग भी होना शुरू हो चुकी है।  ऑनलाइन या ऑफलाइन टोकन अमाउंट की प्रक्रिया कार लॉन्च से पहले ही शुरू कर दी जाएगी।

Maruti Suzuki अपनी 3 कार Alto, Swift और Brezza के अपडेट वर्जन लॉच करने की तैयारी में है ऑल न्यू ऑल्टो इस साल के आखिरी में लॉन्च हो सकती है। नए वर्जन के साथ तैयार हुई यह नई आल्टो हल्की, लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी।

इसे भी देखें- Wuling Bingo EV कार जल्द आने वाली है मार्किट में, एक चार्ज में चलेगी इतनी, जानकर रह जाओगे दंग

इसे भी देखें- Maruti Suzuki: आ गई धमाल मचाने Maruti की सबसे सस्ती कार, केवल 2रु प्रति किलोमीटर होगा खर्च

इसे भी देखें- EV News: अब EV खरीदनें पर सरकार से मिलेगी लाखों की सब्सिडी

New Design

नई मारुति अल्टो 2022 में हानिकोम्ब मेश पैटर्न के साथ एक नई ग्रील,बड़े स्वेप्ट बैंक, हेड लैंप, नए सी आकार के फाग लैप की सुविधा दी जा रही है.

Now the rear section will be new नए हॉट टेक प्लेटफॉर्म

मारुती की ये धाकड़ 5-Seater Alto फ़ैमिली कार 40KM तक का माइलेज देगी जिसकी कीमत मात्र 4 लाख से शुरू हो रही है। नई अल्टो मौजूदा अल्टो से ज्यादा हल्की है। इस नई कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड और सेंट्रल कोनसोल, ऑटोमेकर हैचबैक को टच स्क्रीनस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन और किलेस एंट्री भी मिलेगा।  इतने सारे फ़ीचर्स के साथ नई ऑल्टो देगी आपको एक्सीलेंट ड्राइव. ऑल न्यू ऑटो इस साल के आखिरी में लॉन्च हो सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *