Space Tourism: मात्र इतने रुपये में करिये अंतरिक्ष का सफर, साल 2024 और 2025 की सारी टिकटें बुक, जानें पूरी डिटेल

Space Tourism
Space Tourism: जैसे टूरिज्म के क्षेत्र में हम विकास होता देख रहे हैं जिसके तहत धरती पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाना ही टूरिज्म है | अब वैसे ही स्पेस टूरिज्म का क्षेत्र अगले कुछ वर्षों में तेजी पकड़ सकने की उम्मीद जताई जा रही है । बता दें कि दुनियाभर में कई बड़ी कंपनियां इस सेक्टर में भी अपने हाथ आजमाने की तैयारी में दिख रही हैं | अब इसी के चलते अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव (Space Perspective) ने इसका बड़ा उठाते हुए अपनी कमर कस ली है । इसका मकसद सबसे पहले बड़े पैमाने पर गुब्बारों की मदद से पर्यटकों को अंतरिक्ष में भेजना हैं । इसके लिए स्पेस पर्सपेक्टिव जहाजों को खरीद फरोख में लगी है जिससे उनको फ्लोटिंग स्पेसपोर्ट में बदल दें ।

मानव अंतरिक्ष यान के लिए बन रहा समुद्री स्पेसपोर्ट
अभी हल ही में स्पेस पर्सपेक्टिव ने लॉस एंजिल्स के एक शिपबिल्डर से 292 फुट लंबे शिपिंग पोत का खरीदा है। जिसका का नाम बदलकर अब एमएस वोयाजर (MS Voyager) कर दिया है । आपको बता दें कि यह अब मानव अंतरिक्ष यान के लिए दुनिया का पहला समुद्री स्पेसपोर्ट बनने जा रहा है | इस समुद्री स्पेसपोर्ट की सहायता से कंपनी अपने लग्जरी पैसेंजर कैप्सूल स्पेस नेपच्यून (Space Neptune) को लॉन्च कर देगी | बतादें कि इस पैसेंजर कैप्सूल को एक फुटबॉल स्टेडियम के बराबर आकार जितने फुलाए हुए गुब्बारे की मदद से अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में है | लेकिन इन स्पेस उड़ान के लिए लोगों को काफी मोटी रकम चुकानी होगी |
इसे भी पढ़ें- अब इंसान रह पायेंगे चन्द्रमा पर भी, Nasa ने तैयार किया पूरा ब्लूप्रिंट
इसे भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने लैब में बना डाला Black Hole, इसके बाद जो हुआ जानकर रह जाओगे दंग
इतनी रकम चुकानी होगी स्पेस में घूमने के लिए
वर्तमान ने कंपनी ने इन स्पेस उड़ानों के लिए टिकट भी बेचना शुरू कर दिया है । बता दें कि इस टिकट के लिए आपको 125,000 डॉलर तक चुकाने होंगे, जो एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा होते हैं । इसमें सवार होकर लोग सुरिक्षत तरीके से अंतरिक्ष से पृथ्वी का शानदार व्यू देख पाएंगे । इस कैप्सूल में आप पृथ्वी को 360-डिग्री में देख सकेंगे । इस कैप्सूल में बाथरूम, बार और ऑन-बोर्ड वाई-फाई की सेवाएं मौजूद होंगी । अनुमान है कि इसकी पहली उड़ान साल 2024 में शुरू हो जाएगी । यह 6 घंटों का सफर होगा जोकि कैप्सूल पृथ्वी की सतह से लगभग 1 लाख फीट ऊपर समताप मंडल तक लेकर जाएगा । एक कैप्सूल में 8 यात्री होंगे । बता दें कि साल 2025 की यात्रा के लिए सारे टिकट बुकिंग हो चुकी है |