Viral Video: चुपचाप अपना काम करते शख्स को सांड ने किया लहूलुहान, वीडियो देख हो जायेंगे रोंगटे खड़े

The bull bled the person doing his work quietly
Viral Video: आय दिन हम ऐसे विडिओ इंटरनेट पर वायरल होते देखते रहते हैं जिसमे किसी जानवर ने किसी इंसान को उठा के पटक दिया हो | ऐसे जानवरों में सांड, बैल और गाय द्वारा इंसानो को पटकने की खबर आती ही रहती हैं | शहरों में अक्सर कुछ जानवरों को आवारा फिरते देखा जाता है क्योंकि वो अपने भोजन की तलाश में इधर उधर घुमते रहते हैं | इस दौरान कुछ ताकतवर और गुस्सैल जानवरों का अचानक इंसानो को उनके गुस्से का सामना करते देखा गया है | लेकिन कई बार जानवरों का यह गुस्सा इंसानों पर बहुत ज्यादा भारी पड़ जाता है | ऐसे में इसी हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जिसमे एक सांड़ एक शख्स पर हमला करता देखा गया है |

वीडियो देख सहम गए लोग
अभी हाल ही में एक सांड़ की एक शख्स पर हमला करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि एक सांड़ गली में काम कर रहे एक शख्स पर हमला कर देता है और उस शख्स को वह सांड उठा के पटक देता है जिसे देखकर वहां खड़े लोग हक्के वक़्क़े रह गए | वहां खड़े लोगों का दिल अचानक सहम गया | वीडियो में साफ़ है कि सांड़ को उकसाये बिना ही उसने उस शख्स पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया | इस सांड के इस हमले के बाद उस शख्स का हाल बेहाल हो गया | आइये देखते हैं इस वायरल वीडियो को |
बैल या सांड़ को कभी पीठ नहीं दिखाएं…#ViralVideo #ViralVideos #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/XtdPrkMc4Q
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 19, 2022
यह था कारण सांड के हमले का
आपको बता दें कि शांति से काम कर रहे उस शख्स को थोड़ा सा भी अंदेशा नहीं था कि सांड़ अचानक से ही उस पर इतनी बुरी तरह से हमला कर देगा | बता दें कि नरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर दिया | अगर इस वीडियो में देखें तो साफ़ साफ़ दिख रहा है कि एक सांड़ गली में अचानक आ जाता है और उसी गली में एक शख्स को नाली साफ करने का काम करते देख उस पर टूट पड़ता है | इससे पहले सांड काफी देर तक शख्स के पास खड़ा होकर कुछ सोचते देखा गया |