October 2, 2023

Vivo New Phone Launch: Vivo ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप X90 Pro+ 5G फ़ोन, फीचर उड़ा देंगे होश, जानें कीमत

Vivo X90 Pro+ 5G

Vivo X90 Pro+ 5G

Vivo New Phone Launch: अगर आप भी वीवो कंपनी के स्मार्टफोन यूस करने का शौक रखते हैं और अगर आप भी वीवो कंपनी के किसी नए फ़ोन के आने का इन्तजार कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo कंपनी ने अभी हाल ही में चीन में अपना फ्लैगशिप X90 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में स्टैंडर्ड X90, X90 Pro और X90 Pro+ 5G जैसे वेरिएंट भी शामिल हैं । अभी यह लॉन्चिंग सिर्फ चीन में ही हुई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों में भारत समेत अन्य बाजारों में भी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने आये | वीवो की इस सीरीज का ग्राहक कई महीनों से इन्तजार कर रहे थे | आइये जानते हैं इस ख़ास फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में |

Vivo X90 Pro+ 5G

Vivo X90 Pro+ 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वीवो की इस फ़ोन में आपको Android 13 पर आधारित Origin OS 3 देखने को मिलेगा | आपको बता दें कि इस सीरीज में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा रही है । कंपनी का यह स्मार्टफोन QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है । इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC मिलता है । इसमें 50MP Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर है । इस सेटअप में 48MP Sony IMX598 अल्ट्रावाइड सेंसर, 50MP Sony IMX758 f/1.6 पोर्ट्रेट सेंसर और 100x तक डिजिटल जूम व f/3.5 अपर्चर के साथ 64MP OmniVision OV64B40 टेलीफोटो कैमरा मिलता है । सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है, जो सेंटर में मौजूद होल-पंच कटआउट में फिट है । यह 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh बैटरी से लेस, 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम है |

इसे भी पढ़ें- इंतजार ख़त्म हुआ, आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G फोन

इसे भी पढ़ें- 24,500 रुपये तक बम्पर डिस्काउंट के बाद मिल रहा Google Pixel 7 Pro

इसे भी पढ़ें- OPPO ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला A17K, जिसकी कीमत सिर्फ 10,000

Vivo X90 Pro+ 5G की कीमत
आपको बता दें कि Vivo ने अपने इस फ़ोन X90 Pro+ 5G को दो ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 12GB + 256GB की कीमत CNY 6499 (लगभग 74,400 रुपये) तथा 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6999 (लगभग 80,100 रुपये) तय की गई है | इस ख़ास फोन को रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल कराया गया है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *