WhatsApp New Feature: क्या आप जानते हैं? वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर के बारे में, आइये जानें विस्तार से

WhatsApp community feature
WhatsApp New Feature: अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने एप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिसे जानकर आपका काम काफी आसान होने वाला है | आप अपने बिज़नेस को बड़ी जल्दी इतना ज्यादा बूस्ट कर सकते है कि आप एक मैसेज को हजारों लोगों तक पहुंचा सकते हैं वो भी सिर्फ एक ही क्लिक में | बता दें कि WhatsApp ने अब अपने यूसर्स के लिए अब Community फीचर का ऐलान कर दिया है | अगर आपने इसका इस्तेमाल करना सीख लिया तो यह फीचर आपको बहुत सारे फायदे प्रोवाइड कर सकता है | आइये जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए और ख़ास फीचर के बारे में विस्तार से |

इस नए फीचर का मिलेगा यह फायदा
आपको बतादें कि वॉट्सऐप के Community फीचर की सहायता से अब यूजर्स वॉट्सऐप के 50 ग्रुप्स की अब एक कम्युनिटी बना सकता है | इस नए ख़ास फीचर की सहायता से यूजर्स अपने पड़ोसियों की, स्कूल की और अपने वर्कप्लेस की कम्युनिटी को तैयार कर इसका उपयोग कर सकता है | जैसा की इसके नाम से प्रतीत हो रहा है कि यह फीचर यूजर्स को कई ग्रुप्स से सिर्फ एक क्लिक में जुड़ने का मौका दे देगा | अब आप इसकी मदद से वॉट्सऐप पर 50 ग्रुप्स के करीब जोड़ सकते हैं और इन ग्रुप्स में एडेड 5000 मेंबर्स भी सिर्फ एक ही कम्युनिटी में जुड़ जायेंगे | आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि कैसे आप एक कम्युनिटी को क्रिएट करें और इसका आसानी से कैसे इस्तेमाल करें |
इसे भी पढ़ें- Maruti ने शुरू की OLD Model 2022 कार सेल, लगा दी डिस्काउंट की झड़ी
इसे भी पढ़ें- ब्लूटूथ फीचर वाली Desiknio X20 Pinion ई-साइकिल की लॉन्च होते ही मच गई धूम
इसे भी पढ़ें- आपके पास भी है इस सन का 1 रुपये का सिक्का, तो एक झटके में आप भी हो जायेंगे मालामाल
WhatsApp के इस फीचर को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप
- इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें, तीन डॉट्स पर क्लिक करके कम्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक कर लें |
- इसके बाद स्टार्ट योर कम्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कम्युनिटी का नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो ऐड कर दें | इसमें 24 कैरेक्टर के अंदर ही कम्युनिटी का नाम होना चाहिए |
- इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके मौजूदा WhatsApp Groups को ऐड कर लें | आप चाहें तो यहां से नया ग्रुप भी क्रिएट करके भी इनको उस कम्युनिटी में ऐड कर सकते हैं | बता दें कि आप सिर्फ उन ही ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं, जिनके आप एडमिन होंगे | इस तरह से आप एक कम्युनिटी क्रिएट करके इस नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं |