September 24, 2023

WhatsApp New Feature: क्या आप जानते हैं? वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर के बारे में, आइये जानें विस्तार से

WhatsApp community feature

WhatsApp community feature

WhatsApp New Feature: अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने एप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिसे जानकर आपका काम काफी आसान होने वाला है | आप अपने बिज़नेस को बड़ी जल्दी इतना ज्यादा बूस्ट कर सकते है कि आप एक मैसेज को हजारों लोगों तक पहुंचा सकते हैं वो भी सिर्फ एक ही क्लिक में | बता दें कि WhatsApp ने अब अपने यूसर्स के लिए अब Community फीचर का ऐलान कर दिया है | अगर आपने इसका इस्तेमाल करना सीख लिया तो यह फीचर आपको बहुत सारे फायदे प्रोवाइड कर सकता है | आइये जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए और ख़ास फीचर के बारे में विस्तार से |

WhatsApp community feature

इस नए फीचर का मिलेगा यह फायदा
आपको बतादें कि वॉट्सऐप के Community फीचर की सहायता से अब यूजर्स वॉट्सऐप के 50 ग्रुप्स की अब एक कम्युनिटी बना सकता है | इस नए ख़ास फीचर की सहायता से यूजर्स अपने पड़ोसियों की, स्कूल की और अपने वर्कप्लेस की कम्युनिटी को तैयार कर इसका उपयोग कर सकता है | जैसा की इसके नाम से प्रतीत हो रहा है कि यह फीचर यूजर्स को कई ग्रुप्स से सिर्फ एक क्लिक में जुड़ने का मौका दे देगा | अब आप इसकी मदद से वॉट्सऐप पर 50 ग्रुप्स के करीब जोड़ सकते हैं और इन ग्रुप्स में एडेड 5000 मेंबर्स भी सिर्फ एक ही कम्युनिटी में जुड़ जायेंगे | आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं कि कैसे आप एक कम्युनिटी को क्रिएट करें और इसका आसानी से कैसे इस्तेमाल करें |

इसे भी पढ़ें- Maruti ने शुरू की OLD Model 2022 कार सेल, लगा दी डिस्काउंट की झड़ी

इसे भी पढ़ें- ब्‍लूटूथ फीचर वाली Desiknio X20 Pinion ई-साइकिल की लॉन्च होते ही मच गई धूम

इसे भी पढ़ें- आपके पास भी है इस सन का 1 रुपये का सिक्का, तो एक झटके में आप भी हो जायेंगे मालामाल

WhatsApp के इस फीचर को इस्तेमाल करने का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप

  1. इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें, तीन डॉट्स पर क्लिक करके कम्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक कर लें |
  2. इसके बाद स्टार्ट योर कम्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कम्युनिटी का नाम, डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो ऐड कर दें | इसमें 24 कैरेक्टर के अंदर ही कम्युनिटी का नाम होना चाहिए |
  3. इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करके मौजूदा WhatsApp Groups को ऐड कर लें | आप चाहें तो यहां से नया ग्रुप भी क्रिएट करके भी इनको उस कम्युनिटी में ऐड कर सकते हैं | बता दें कि आप सिर्फ उन ही ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं, जिनके आप एडमिन होंगे | इस तरह से आप एक कम्युनिटी क्रिएट करके इस नए फीचर का फायदा उठा सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *