Phone Photo Leak: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, हो सकते हैं आपके फ़ोन के प्राइवेट फोटो लीक
Phone Photo Leak: हम अपने फ़ोन में आम डाटा के साथ साथ ऐसा बहुत सारा डाटा रखते हैं जो सिर्फ हमारा और प्राइवेट डाटा होता है | जिसे हम नहीं चाहते की कोई भी उस डाटा को देख सके | लेकिन क्या हो अगर वही डाटा लीक हो जाये और इस लीक हुए डाटा का आपको जरा भी ना पता चले | क्यों रह गए ना सुनकर सन्न | हां बिल्कुल यह सही बात है कि आपका डाटा लीक हो जाये और आपको इसका पता भी ना हो | हमारे फ़ोन में हमारे द्वारा की गईं कुछ छोटी छोटी की वजह से ऐसा अक्सर हो जाता है | वैसे इसके कई कारण हो सकते हैं | हम यहां पर उन कारणों के बारे में बता रहे हैं जिसके कारण हमारे फोन से फोटो-वीडियो लीक हो जाते हैं और उनसे कैसे बचें |

थर्ड पार्टी ऐप्स हो सकते हैं एक मुख्य कारण
वैसे आपको बता दें कि अगर आप अपनी प्राइवेट फोटो किसी को सेंड करें और वो किसी और को सेंड कर दे तो भी फोटोज लीक हो सकते हैं | आपके फोन का एक्सेस अगर किसी और के पास है तो भी आपके फोटो-वीडियो लीक हो सकते हैं | इस मामले में थर्ड पार्टी मैलेशियस ऐप्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं | ऐसे कई मैलेशियस या वायरस वाले ऐप्स मौजूद हैं आपसे कई तरह की परमिशन मांगते हैं | इन परमिशन को एक्टिव करते ही इन ऐप्स को आपके फाइल का भी एक्सेस प्राप्त हो जाता है | इसके बाद ये फाइल्स रिमोट सर्वर पर अपलोड हो जाती हैं |
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर के बारे में, आइये जानें विस्तार से
इसे भी पढ़ें- Free में सरकार दे रही Smartphone वो भी 3 साल तक Free Internet के साथ
अब स्कैमर्स यहां से इन फाइल्स को थर्ड पार्टी को कुछ पैसे लेकर सेल कर देते हैं और आपकी इमेज लीक हो जाती है | इससे बचने के लिए आपको सबसे पहले तो इन एप्स को ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करने की जरुरत है | डाउनलोड से पहले इन एप को रिव्यू कर लें | अगर आप इन एप को किसी थर्ड पार्टी या वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो इनमे वायरस होने का खतरा रहता है | कुछ मामलों में सोशल इंजीनियरिंग का यूज करके भी टारगेट के फोटो या वीडियो लीक हो सकते हैं | इसके तहत सोशल टेक्नीक का यूज करके हैकर्स को यूजर का अकाउंट और पासवर्ड पा जाते हैं |
क्लाउड ड्राइव भी हो सकती ऐन इसका एक कारण
कई बार आपकी डिटेल्स को लीक होने में क्लाउड ड्राइव का एक बहुत बड़ा हाथ हो सकता है | इसमें क्लाउड ड्राइव जैसे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स पर हमारा स्टोर किया गया डाटा शामिल होता है जिसे एक्सेस करने के लिए स्कैमर्स नई नई टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं | इससे बचाव के लिए किसी भी फिशिंग वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स डालने से बचना चाहिए और इसके अलावा किसी भी अनजान लिंक से सतर्क रहने की जरुरत है | स्पाईवेयर के जरिये भी कई हैकर्स आपको टारगेट कर सकते हैं | स्पाईवेयर इतने खतरनाक होते हैं जिसके जरिये ये आपके फोन के पूरे के पूरे डेटा को एक्सेस कर लेते हैं | इसके बाद आपका डाटा लीक हो जाता है | इसके लिए अपने फ़ोन के पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहना चाहिए |