Search Alert: कहीं आप भी तो Google पर सर्च नहीं करते यह सब चीजें, खानी पड़ सकती है जेल की हवा भी

Even if you do not search all these things on Google, you may have to go to jail
Search Alert: अगर हमें कुछ भी या किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो हम सबसे पहले उसको इंटरनेट पर सर्च करने की कोशिश करते हैं | और इंटरनेट पर भी जिस सर्च इंजन में हम सबसे ज्यादा सर्च करते हैं वो है गूगल सर्च इंजन | जैसा की हम जानते हैं कि Google Search दुनिया भर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है | इसके यूज के मामले में लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इस सर्च इंजन पर कई जरूरी और साथ ही अतरंगी सवाल पूछते दीखते हैं | कई जरूरी जानकारी जैसे लोकेशन या किसी के बारे में कुछ जानना हो, न्यूज पढ़नी हो या कोई सवाल पूछना हो, हम अधिकतर गूगल में सर्च करते हैं | लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सर्च ऐसे भी होते हैं, जो आपको जेल तक भी पहुंचा सकते हैं | आइये जानते हैं वो कौन से सर्च हैं जो इतने संवेदनशील होते हैं |

पहला संवेदनशील मामला है बम बनाने का तरीका सर्च करना
क्या आप जानते हैं अगर आप गूगल पर बम बनाने के तरीके के बारे में सर्च करते हैं तो आपको सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है | क्योंकि यह एक बेहद संवेदनशील मामला है | कई बार लोग बस ऐसे ही मस्ती के तौर पर भी इंटरनेट पर बम बानने का तरीका सर्च कर देते हैं | आपकी इस मस्ती के चलते पुलिस आपसे संपर्क कर सकती है और आपसे पूछा जा सकता है कि आपने ऐसा आखिर किया क्यों | इसके अलावा पुलिस आपका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन भी कर सकती है | इसके अलावा आपको इसके लिए जेल भी जाना पड़ सकता है | ऐसी जानकारियां सर्च करने आरोप में आप देश की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाते हैं | और जिसका खामयाजा आपको जेल जाकर चुकाना पड़ सकता है |
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर के बारे में, आइये जानें विस्तार से
इसे भी पढ़ें- यदि बिजली कनेक्शन काटने के आ रहे हैं मैसेज?, तो हो जाएं सावधान
दूसरा संवेदनशील मामला है चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बारे में सर्च करना
आपको बता दें कि दूसरा सबसे संवेदनशील मामला है चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बारे में गूगल पर सर्च करना | क्योंकि चाइल्ड पोर्नोग्राफी से रिलेटेड टॉपिक सर्च करना बेहद गंभीर मुद्दा होता है | अगर आप चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित कुछ भी जानकारी सर्च करने के लिए गूगल या किसी भी सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए भी आपको सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है | इस संवेदनशील सर्च के लिए आपको जेल के साथ-साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है | क्योंकि इस टॉपिक को भी बेहद संवेदनशील टॉपिक की श्रेणी में रखा जाता है | कई बार लोग मजाक मजाक में इस प्रकार की सर्च कर बैठते हैं, लेकिन ये मजाक आपको काफी भारी पड़ सकता है | इसको बाल यौन शोषण के अंतर्गत रखा जाता है | जिसमे नाबालिग (18 वर्ष से कम उम्र) बच्चों से जुड़े संवेदनशील टॉपिक होते हैं | इसलिए इस तरह के कंटेंट को सर्च करने से बचना चाहिए |