October 2, 2023

Toyota New Car Launch: फुल टैंक में 1097 km माइलेज वाली Toyota Innova Hycross भारत में हुई पेश, जानें फीचर्स

New Toyota Innova Hycross Launch

New Toyota Innova Hycross Launch

Toyota New Car Launch: अगर आप अपने परिवार के लिए एक ऐसी कार लेने की सोच रहे हैं कि वह आपके परिवार के सदस्यों के लिए बिलकुल परफेक्ट हो तो आपको बता दें कि Toyota कंपनी ने अब देश में Innova Hycross कार पेश की है | जिसमें 5th जेनरेशन का हाइब्रिड सिस्टम लगा है | कंपनी ने दावा किया है कि Innova Hycross एक लीटर फ्यूल में 20 किमी तक माइलेज देती है | कंपनी ने इस कार के GX, G (पेट्रोल इंजन) और VX, ZX और ZX (O) सहित कुल 5 वेरिएंट को पेश किया है | इसमें आपको 7 और 8 सीट कॉन्फिगरेशन के ऑप्शन के साथ साथ सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, अवंत ग्रेड ब्रॉन्ज मैटेलिक और नए ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक जैसे कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं |

New Toyota Innova Hycross Launch

Toyota Innova Hycross के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Toyota Innova Hycross में आपको 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा | इसके अलावा आपको इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, दूसरी पंक्ति में पावर्ड ओटोमन सीट, मूड लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | Innova Hycross में एक 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिल रहा है जो 21.1 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देने वाला है | कंपनी ने दावा किया है कि फुल टैंक में यह कार 1097 Km का माइलेज दे सकती है | और यह मात्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी रफ़्तार पकड़ सकने में सक्षम है | इसका CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करने वाला है, जबकि e-drive के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन 186 PS का मैक्सिमम आउटपुट दे सकता है | सेफ्टी के लिए इसमें आपको सेफ्टी सेंस सूट मिलेगा जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 SRS एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, एबीएस के साथ EBD और रियर डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है |

इसे भी पढ़ें- भारत की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार को बुक करें ना के बराबर पैसे देकर

इसे भी पढ़ें- जमीन के साथ साथ चलती है पानी पर भी यह फाडू कार, माइलेज जान उड़ जायेंगे होश

इसे भी पढ़ें- मात्र 4 लाख की धाकड़ मारुती ऑल्टो ने मचाया धमाल, 40KM का दमदार माइलेज

Toyota Innova Hycross की कीमत के बारे में
अगर बात करें Toyota Innova Hycross की कीमत की तो उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में Auto Expo 2023 में इस कार को पेश किया जा सकता है | फिलहाल कंपनी ने इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है | बता दें कि इस कार को ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं | ऐसा अनुमान है कि कंपनी इस कार को 3 साल/1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी, 5 साल/2,20,000 किमी तक की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी और हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ पेश कर सकती है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *