Projector Discount Offer: मात्र 3 हजार से भी कम में खरीदें यहां से प्रोजेक्टर, घर में ही लायें सिनेमा हॉल वाला फील

Projector Discount Offer
Projector Discount Offer: अगर आप अपने घर में ही सिनेमा हॉल वाला फील लाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी खबर लेकर आएं हैं की आप ख़ुशी से उछल पड़ेंगे | आपको बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक बेहद ख़ास डील के तहत प्रोजेक्टर खरीदने का मौका मिल रहा है | आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि इन प्रोजेक्टरों पर काफी भारी डिस्काउंट मिल रहा है | यानिकि कम बजट में आप अपने घर में ही सिनेमाहॉल जैसा फील कर सकते हैं | आज हम आपको दो ऐसे प्रोजेक्टरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर काफी ख़ास ऑफर चल रहा है जिसके तहत आप इन्हे बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं | आइये जानते हैं इन प्रोजेक्टरों के बारे में और इनसे जुड़े ऑफर के बारे में विस्तार से |

Zync T300 Mini Projector (600 lm) Portable Projector के फीचर्स और ऑफर के बारे में
अगर Zync T300 Mini Projector के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाये तो इस LED प्रोजेक्टर में चिपसेट LED है | जोकि अधिकतम 10 फीट की दूरी तक प्रोजेक्शन करने में सक्षम है | इसकी लैंप लाइफ 20000 घंटे की है | इसमें आपको 800×480 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिल रहा है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 lm के करीब है | Zync T300 Mini Projector पर ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस पर 45% का डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं | बता दें कि इसकी वास्तविक कीमत 5,999 रुपये है | Kotak Bank Debit Card से अगर आप भुगतान करते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का लाभ भी मिल सकता है |
इसे भी पढ़ें- 16GB RAM और 64MP कैमरा के साथ धमाल मचाने आ रहा है iQOO Neo 7 SE फ़ोन, ये होंगे फीचर्स
इसे भी पढ़ें- 108MP कैमरा के साथ Realme 10 Pro 5G सीरीज आने वाला है धमाल मचाने, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- कठिन परिस्थितियों के लिए Oukitel ने लॉन्च किया अपना WP21 रग्ड स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
VRUM T300 LED Mini Projector के फीचर्स और ऑफर के बारे में
VRUM T300 LED Mini Projector एक LED प्रोजेक्टर है, जिसका चिपसेट LED ही है | जोकि अधिकतम 8 फीट की दूरी तक प्रोजेक्शन करने में सक्षम है | इसकी लैंप लाइफ 30000 घंटे की है | यह प्रोजेक्टर 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन प्रोवाइड करता है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3000 lm है | कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है | अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 39 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह आपको 3,013 रुपये में मिल जायेगा | बैंक ऑफर में Citi क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक का लाभ भी मिल जायेगा |