New Phone Launch: ZTE ने लॉन्च किया अपना नया ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition, नहीं देखा होगा ऐसा मोबाइल

ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition
New Phone Launch: नए नए स्मार्टफोन के दीवाने ग्राहकों के लिए अब मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जो चीन के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट को सेलिब्रेट करता है | आपको बता दें कि पहले यह उपलब्धि केवल रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका को ही प्राप्त थी लेकिन अब चीन भी इस उपलब्धि का हिस्सा बन चुका है | आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि ZTE कंपनी ने अपना नया ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition को लॉन्च कर दिया है | इस फ़ोन का डिज़ाइन और इसके ख़ास फीचर्स लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं | इसमें आपको एक सेकेंड्री चिप देखने को मिलेगी जो 4 के बजाय दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आएगी | इसमें मौजूद सिरेमिक रियर पैनल एक इंटीग्रेटेड नैनो-कास्टिंग मोल्डिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके तैयार हुआ है | आइये इसके अलावा इस ख़ास फ़ोन के फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इसके रियर में मौजूद कैमरे के दोनों ओर दो रिजलाइन्स देखने को मिलती हैं जोकि बिल्कुल स्पेसफ्लाइट की शार्प ऐजेस जैसी ही हैं | इसमें आपको एक सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है जो बिल्कुल Google पिक्सल के अंदर मिलने वाले टाइटन एम सीरीज सिक्योरिटी चिप्स जैसा ही है | ZTE कंपनी के इस ख़ास फ़ोन में आपको 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1116 x 2480 पिक्सल के रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है | इसमें आपको Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) मिल रहा है | कैमरा के लिए इसमें 64 MP का पहला कैमरा, 64 MP का दूसरा कैमरा और 64 MP का तीसरा कैमरा दिया जा रहा है | वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 MP जबरदस्त सेल्फी कैमरा मिल जाता है | इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है | इसके अलावा इस कंपनी ने इस फ़ोन के दो मेमोरी वेरिएंट 12GB + 512GB और 18GB + 1TB पेश किये हैं |
इसे भी पढ़ें- 24,500 रुपये तक बम्पर डिस्काउंट के बाद मिल रहा Google Pixel 7 Pro
इसे भी पढ़ें- OPPO ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला A17K, जिसकी कीमत सिर्फ 10,000
इसे भी पढ़ें- Free में सरकार दे रही Smartphone वो भी 3 साल तक Free Internet के साथ
ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition की कीमत के बारे में
अगर बात करें ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition की कीमत की तो इसके 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥5,898 यानी कि 67,459 रुपये तय की गई है वहीं इसके 18GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट को ¥7,698 यानी कि 88,046 रुपये में पेश किया गया है | कंपनी ने इसके प्रीमियम स्मार्टफोन के स्पेशल एडिशन को अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए मुहैया करा दिया है | ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ़ोन की बिक्री 6 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी |