October 2, 2023

Padma Bhushan: इस भारतीय अमेरिकी को किया गया पद्म भूषण से सम्मानित, कहा भारतीय होने पर है मुझे गर्व

Google Chief Sundar Pichai honored with Padma Bhushan

Google Chief Sundar Pichai honored with Padma Bhushan

Padma Bhushan: जैसा की हम जानते हैं कि पद्म भूषण से सम्मान पाना अपने आप में एक गौरव की बात है | अभी हाल ही में इंटरनेट सर्च इंजन Google को चलाने वाली कंपनी Alphabet के CEO Sundar Pichai को अमेरिका में भारतीय राजदूत से पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | उनका इस ख़ास अवसर पर कहना था कि “भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ रखता हूं” | ट्रेड एंड इंडस्ट्री कैटेगरी में इस वर्ष के लिए भारतीय अमेरिकी पिचाई को यह सम्मान दिया गया है | पिचाई इस पुरस्कार को पाने वाले 17 लोगों में शामिल हो गए हैं | सैन फ्रांसिस्को में शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला है |

Google Chief Sundar Pichai honored with Padma Bhushan

पिचाई ने कहा ऐसा सम्मान पाना है एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
पद्म भूषण से सम्मान मिलने के बाद पिचाई का कहना था कि “मैं भारत सरकार और भारत के लोगों का इस बड़े सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं | जिस देश ने मुझे सफल बनाया है उससे ऐसा सम्मान प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है | मैं सौभाग्यशाली था कि मुझे ऐसा परिवार मिला जो सीखने और ज्ञान को महत्व देता था | मेरे अभिभावकों ने मुझे आगे बढ़ाने के लिए बहुत बलिदान दिया है” | इसके अलावा पिचाई गूगल और भारत के बीच पार्टनरशिप को जारी रखे रहने के लिए कोशिशें करते रहेंगे | उनका हमेशा ऐसा प्रयास रहेगा कि वो टेक्नोलॉजी के फायदों को अधिक लोगों तक पहुंचाते रहेंगे |

इसे भी पढ़ें- IIT के छात्रों ने कर दिया कमाल, बना डाली RFR 23 इलेक्ट्रिक रेसिंग कार
इसे भी पढ़ें- अगर आपके साथ हुई है ऑनलाइन ठगी, तो करें तुरंत ये काम
इसे भी पढ़ें- यदि बिजली कनेक्शन काटने के आ रहे हैं मैसेज?, तो हो जाएं सावधान

कंपनी पर गलत कारोबारी तरीकों के चलते लग चुका है करोड़ो का जुर्माना
वैसे आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गूगल के कारोबारी तरीकों को लेकर देश में कड़ी स्क्रूटनी की ख़बरें सामने आ रही हैं | जिसके तहत Alphabet को ऐप डिवेलपर्स के लिए देश में थर्ड-पार्टी बिलिंग या पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विसेज की अनुमति प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं | कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने कॉम्पिटिशन के खिलाफ तरीकों के यूज करने की वजह से कंपनी पर लगभग 932 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका था | इसके अलावा पहले भी गूगल पर Android ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े गलत कारोबारी तरीकों के इस्तेमाल के लिए लगभग 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लग चुका है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *