September 24, 2023

Fridge Discount Offer: 20 हजार वाले फ्रिज लें मात्र 2,690 रुपये में, Flipkart पर मचा दी इस ऑफर ने धूम

Flipkart Fridge Discount offer

Flipkart Fridge Discount offer

Fridge Discount Offer: अगर आप भी अपने घर के लिए फ्रिज लेने के बारे में विचार कर रहे हैं और यदि अभी आपका बजट गड़बड़ाया चल रहा है तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी ख़ास जानकारी लेकर आये हैं जिसे सुनकर आप ख़ुशी से उछलने लग जायेंगे | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो अगर आप सीजन के दौरान किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो वह प्रोडक्ट आपको उसकी निर्धारित कीमत पर ही मिलता है | लेकिन अभी फ्रिज के हिसाब से देखा जाये तो यह सीजन सर्दियों का है | इस ऑफ सीजन के दौरान इ कॉमर्स वेबसाइट पर Flipkart पर कुछ फ्रिज काफी भारी डिस्काउंट के बाद मिल रहे हैं | आइये जानते हैं वो कौन से फ्रिज हैं जिनपर छूट का लाभ लिया जा सकता है |

Samsung 192 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator

Samsung 192 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator पर ऑफर
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का 192 लीटर का Samsung Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator 16,990 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन 12% के डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 14,790 रुपये में खरीद सकते हैं | एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इसे 12,000 रुपये तक छूट पर ले सकते हैं | एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने की सूरत में इसकी प्रभावी कीमत मात्र 2,790 रुपये ही रह जाएगी | कंपनी इस फ्रिज पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दे रही है |

Haier 195 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator

Haier 195 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator पर ऑफर
बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 195 लीटर के Haier 195 L Direct Cool Single Door 4 Star Refrigerator को 18,400 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है | लेकिन 20 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 14,690 रुपये में खरीद सकते हैं | अगर बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल जायेगा और यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत तक यानी कि 500 रुपये तक बच सकते हैं | ईएमाई पर आप इस फ्रिज को 1,633 रुपये प्रति माह की कीमत पर घर ला सकते हैं | एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फ्रिज पर 12 हजार रुपये तक काम हो सकते हैं | एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने की सूरत में यह सिर्फ 2,690 रुपये का ही रह जायेगा |

इसे भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ Infinix ने लॉन्च किया अपना नया धाकड़ फ़ोन Zero 5G 2023
इसे भी पढ़ें- 24,500 रुपये तक बम्पर डिस्काउंट के बाद मिल रहा Google Pixel 7 Pro
इसे भी पढ़ें- OPPO ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला A17K, जिसकी कीमत सिर्फ 10,000

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *