Mobile Ban in Temple: अब अगर मंदिरों में लेके गए मोबाइल तो खैर नहीं, मद्रास हाई कोर्ट ने दिए निर्देश

Mobile Ban in Temple
Mobile Ban in Temple: आपको बता दें कि अभी बीते शुक्रवार Madras High Court की मदुरै पीठ ने तमिलनाडु सरकार को भक्तों के मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाने का निर्देश दिए हैं । पीठ ने यह फैंसला राज्य में मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए सुनाया है जिसके तहत अब मंदिरों में फोन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है | कोर्ट ने अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा है कि शर्तों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए | तमिलनाडु सरकार के मानव संसाधन और सीई विभाग को राज्य के सभी मंदिरों में शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के निर्देशों का पालन करने का सख्त आदेश दिया है | आइये जानते हैं इसे पीछे की पूरी वजह के बारे में विस्तार से |

मद्रास हाई कोर्ट ने दिए सख्त निर्देश
मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने गौर किया कि इससे पहले भी तिरुचेंदूर मंदिर के अधिकारियों ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी प्रभावी उपायों को कर लिया है | इसके अलावा तिरुचेंदूर मंदिर के परिसर के अंदर एक सभ्य ड्रेस कोड के लिए आग्रह किया था | बता दें कि तिरुचेंदूर मंदिर के अधिकारियों ने कहा है कि, “14 नवंबर से भक्तों और मंदिर में काम करने वाले लोगों को मंदिर के अंदर फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है | सेलफोन जमा करने और उसके लिए टोकन जारी करने के लिए एक खास काउंटर बनाये गए हैं” |
इसे भी पढ़ें- मिस्र में मिलीं 2 हजार साल पुरानी ममियां, कबरें खोदीं तो उड़ गए सबके होश
इसे भी पढ़ें- इस भारतीय अमेरिकी को किया गया पद्म भूषण से सम्मानित
इसे भी पढ़ें- अगर आपके साथ हुई है ऑनलाइन ठगी, तो करें तुरंत ये काम
मंदिर के अधिकारियों ने इस पर लिया एक्शन
मद्रास हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद अधिकारियों का कहना है कि, “मंदिर में नोटिस बोर्ड भी लगा दिए गए हैं, जिनमें मंदिर परिसर में फोन न ले जाने की चेतावनी दी गई है | इतना ही नहीं, यह भी लिखा गया है कि यदि किसी व्यक्ति का फोन पाया जाता है, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और वापस नहीं मिलेगा | इसके अलावा भक्तों को भी कथित तौर पर ऐसे कपड़े पहनने के आदेश जारी किए गए हैं, जो परंपरा और संस्कृति की रक्षा करते हों | इस सूचना को दर्शाने वाले बोर्ड भी मंदिर में लगाए जा चुके हैं” |