September 24, 2023

Delhi Pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर लगा बैन, परिवहन विभाग ने जारी किये निर्देश

Ban on BS-3 petrol and BS-4 diesel vehicles in Delhi

Ban on BS-3 petrol and BS-4 diesel vehicles in Delhi

Delhi Pollution: जैसा की हम देश की राजधानी में देख रहे हैं यहां की वायु में प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है | इसके अलावा अब सर्दियों की भी शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते यातायात में भी लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पद रहा है | पहले से दिल्ली की वायु गुड़वत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी जिसके चलते भी लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है लेकिन अब मौसम के चेंज होने से शहर में धुंध का प्रकोप भी दिखने लगा है | जिसके चलते अब तो यातायात में और भी ज्यादा दिक्कतें पैदा होने लग गयी हैं | इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने GRAP-3 (Graded Response Action Plan-3) ने के दिशानिर्देशों के मद्देनज़र राजधानी में BS-3 पेट्रोल और चारपाहिया LMVs BS-4 डीज़ल गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है |

Ban on BS-3 petrol and BS-4 diesel vehicles in Delhi

BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर राजधानी में रोक
आपको बता दें कि दिल्ली में सर्दियों में होने वाली धुंध के चलते GRAP-3 के दिशानिर्देशों के मद्देनज़र दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और चारपाहिया LMVs BS-4 डीज़ल गाड़ियों को बैन कर दिया है | बता दें कि यह पाबंदी 9 दिसंबर या GRAP के नियमों में छूट तक लागू रहने की सम्भावना है | आपको बता दें कि अभी बीते दिन ही प्रदूषण में बढ़ोतरी की गंभीर समस्या को देखते हुए CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का निर्देश जारी किया है |

इसे भी पढ़ें- अब अगर मंदिरों में लेके गए मोबाइल तो खैर नहीं, मद्रास हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
इसे भी पढ़ें- मिस्र में मिलीं 2 हजार साल पुरानी ममियां, कबरें खोदीं तो उड़ गए सबके होश
इसे भी पढ़ें- अगर आपके साथ हुई है ऑनलाइन ठगी, तो करें तुरंत ये काम

राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति है गंभीर
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रविवार को पूरी तरह रोक लगा दी थी | अभी बीते सोमवार को ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता मालूमी सुधार के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जोकि काफी गंभीर समस्या थी लेकिन इससे एक दिन पहले भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी | अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI की बात करें तो यह सुबह आठ बजकर दस मिनट पर 363 पर रहा |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *