October 2, 2023

Dangerous Travel: तीन लोगों ने कर डाला समुद्री जहाज में लटककर 3200 KM का सफर, 11 दिन बाद हुआ हाल बेहाल

Three people traveled by sitting in the lower part of the ship

Three people traveled by sitting in the lower part of the ship

Dangerous Travel: क्या आप सोच सकते हैं कि कोई सिर्फ जहाज ने नीचे लटककर ही एक देश से दूसरे देश तक सफर कर सकता है | लेकिन ऐसा हो चुका है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है | आपको बता दें कि एक नहीं बल्कि तीन लोग पानी के जहाज के निचले हिस्से “जो Rudder होता है” पर बैठकर 11 दिनों तक सफर करते रहे और उनका ये सफर लगभग 3200 किलोमीटर लम्बा था | ये लोग जहाज के जिस हिस्से पर बैठकर सफर कर रहे थे वो समुद्री लहरों से महज थोड़ी दूरी पर ही था | ये तीनों लोग नाइजीरिया से इस रडर पर बैठे और इस खतरनाक सफर को करते हुए सीधे कनारी आईलैंड पहुंचे, तो वहां उनकी इस यात्रा के बारे में जानकार हर कोई सन्न रह गया | आइये जानते हैं इन लोगों के इस हैरतअंगेज सफर के बारे में विस्तार से |

Three people traveled by sitting in the lower part of the ship

तीन लोगों ने किया खतरनाक सफर
आपको जानकर हैरानी होगी की तीन लोग ऑइल टैंकर वाले जहाज Alithini II के ‘Rudder’ पर बैठकर इतना लम्बा सफर तय कर कनारी आईलैंड पहुंच गए | बता दें कि Rudder का मुख्य काम किसी भी जहाज को दिशा देने में सहायक करना होता है जोकि जहाज में नीचे की तरफ और पानी से स्‍पर्श करता हुआ चलता है | स्‍पेनिश कोस्‍ट गार्ड ने जब यह नजारा देखा तो उसने उनके फोटो खींचे और इन फोटो को सोमवार को शेयर किया | इन फोटोज में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे ये तीनों ही लोग Rudder के ऊपर बैठे हैं |

इसे भी पढ़ें- एक बूढ़ी महिला अकेले मना रही थी अपना जन्मदिन, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख रो पड़ेंगे
इसे भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में अपनी गाड़ियों की इन चीजों का रखें विशेष ध्यान, फंस सकते हैं बड़ी मुसीवत में
इसे भी पढ़ें- बेल्जियम की दुल्हन भारत का दूल्हा नज़रें मिलीं और प्यार हो गया, राजू गाइड ने हिंदू रीति रिवाज़ से की शादी

तीनो ही लोग इस सफर से हो गए गंभीर रूप से बीमार
इन तीनो लोगों के फोटो को जब सारी दुनिया ने देखा तो हर कोई स्तब्ध रह गया | आप भी इनके फोटो में साफ़ साफ़ देख सकते हैं तीनो ही लोग कैसे Rudder के ऊपर बैठकर पैर नीचे की और लटका रखा | और उनके पैर समुद्र की लहरों से महज कुछ इंच की दूरी पर हैं | जोकि अपनेआप में खतरनाक बात है | अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीनो ही लोग इस सफर की वजह से डिहाइड्रेशन और हाइपोथर्मिया के शिकार हो गए हैं | इस बारे में माइग्रेशन एडवाइजर सेमा सांटाना का कहना था कि ये घटना पहली बार नहीं हुई है, बेटिकट यात्रा करने वाले लोग अक्सर ऐसा कर बैठते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *