September 24, 2023

Letest Phone Launch: DSLR जैसे कैमरे वाला Blackview BV5200 PRO फोन लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश

Blackview BV5200 Pro

Blackview BV5200 Pro

Letest Phone Launch: आप अगर ऐसे शानदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं DSLR जैसे कैमरा की क्वालिटी से लेस हो और इसके अलावा जिसके फीचर्स भी बिल्कुल यूनिक हों तो आपको बता दें कि अभी हाल ही में Blackview ने अपने नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन Blackview BV5200 PRO को ग्लोबली AliExpress पर लॉन्च किया है | यह फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस में अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग फीचर्स के साथ आया है | बता दें कि इसमें मौजूद इसका शानदार कैमरा DSLR क्वालिटी जैसा ही है जो शानदार इमेजेज को कैप्चर करता है | इस नेक्स्ट जनरेशन रग्ड स्मार्टफोन में आपको ऐसे ऐसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे जो आपने आजतक नहीं देखे होंगे | आइये जानते हैं इस खास फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

Blackview BV5200 Pro

Blackview BV5200 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Blackview BV5200 Pro में आपको 6.1 इंच की शानदार HD+ डिस्प्ले मिलती है | स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM मिलती है जो 7GB तक बढ़ सकती है | इसके अलावा ROM के लिए इसमें 64GB स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है, जिसे आप कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं | इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है | यह ख़ास फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड DOKE OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | इस फ़ोन का वजन मात्र 268 ग्राम है और स्लीक बॉडी के साथ इसकी मोटाई सिर्फ 13.65mm ही है | इस खास फोन में 5180mAh की बैटरी मिलती है जो 7.5 घंटे तक गेमिंग, 14.1 घंटे तक वेब ब्राउजिंग और 20 घंटे तक म्यूजिक टाइम बैकअप देती है | इसके अलावा इसमें आपको कस्टमाइज्ड शॉर्टकट बटन, जीपीएस नेविगेशन, एनएफसी फंक्शन, फेस अनलॉक, ड्यूल 4G LTE और आउटडोर टूलकिट जैसे अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | ताजा खबर में यह बात सामने आई है कि Blackview ने ArcSoft के साथ साझेदारी की है, जिस वजह से इस स्मार्टफोन में पहली बार एडवांस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद मिल सकेगा |

इसे भी पढ़ें- जल्द धमाल मचाने आ रहा है Poco X5 5G, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ ये होंगे अन्य फीचर्स
इसे भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ Infinix ने लॉन्च किया अपना नया धाकड़ फ़ोन Zero 5G 2023
इसे भी पढ़ें- ZTE ने लॉन्च किया अपना नया ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition, नहीं देखा होगा ऐसा मोबाइल

Blackview BV5200 Pro की कीमत के बारे में
अब अगर इस ख़ास फ़ोन की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने Blackview BV5200 Pro को मात्र 199 डॉलर यानी कि 16,460 रुपये में अवेलेबल कराया है | लेकिन आपको बता दें कि इस फ़ोन पर कंपनी काफी डिस्काउंट दे रही है जिसके ग्राहक इस फ़ोन को AliExpress से मात्र 99.99 डॉलर यानी कि 8,270 रुपये में ले सकते हैं | इस फ़ोन पर यह डिस्काउंट 9 दिसंबर, 2022 तक ही रहने वाला है | इसके अलावा अन्य छूट के तौर पर पहले 100 ग्राहकों को एक फिटबड ईयरफोन बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *