October 2, 2023

Letest Phone: धांसू फीचर्स के साथ Tecno कंपनी ने लांच किये अपने Phantom X2 और X2 Pro फ़ोन, जानें कीमत

Latest Tecno Phantom X2 Series Launch

Latest Tecno Phantom X2 Series Launch

Letest Phone: अभी हाल ही में Tecno कंपनी अपने दो शानदार फ़ोन लांच किये हैं जोकि Tecno Phantom X2 और Tecno Phantom X2 Pro हैं | ऐसे में अगर आप भी कोई बेहद ख़ास फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो इस कंपनी के ये दोनों ही लेटेस्ट फ़ोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं | क्योंकि कंपनी के इन दोनों ही फ़ोन आपको बेहद ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे | आपको बता दें कि कंपनी के ये दोनों ही फ़ोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं | इनमे फोटोग्राफी के लिए जो कैमरा स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराये गए हैं वो थोड़े बहुत एक दुसरे से अलग हैं | इनका शानदार डिज़ाइन भी लोगों को खूब भा रहा है | आइये इन फ़ोन्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इनकी कीमत के बारे में विस्तार से समझते हैं |

Latest Tecno Phantom X2 Series Launch

Tecno Phantom X2 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
आपको बता दें कि Tecno Phantom X2 सीरीज के इन दोनों ही फ़ोन्स में काफी यूनिक डिजाइन देखने को मिलेंगे | इस सिरिस में आपको 6.8 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है | इसका 10bit पैनल 100% DCI-P3 कलर गेमुट को सपोर्ट करेगा | ऊपर जैसा की हमने आपको बताया कि दोनों में कैमरा में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा | अगर बात करें Tecno Phantom X2 Pro में कैमरा की तो इसमें f/1.49 अपर्चर के साथ 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 13MP का तीसरा कैमरा मिलता है | वहीं अगर बात करें Tecno Phantom X2 में दिए गए कैमरों की तो इसमें 64MP का पहला कैमरा, 13MP का दूसरा कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा | सेल्फी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स के फ्रंट में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा | इस सीरीस में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दिया गया है | स्टोरेज के लिए इनमें LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह सीरीस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड HiOS 12.0 पर काम करती है | इनमें ड्यूल SIM, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, एनएफसी और USB 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए दिए गए हैं | सिक्योरिटी के लिए इसमें स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है | इसमें आपको 5,160mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है |

इसे भी पढ़ें- DSLR जैसे कैमरे वाला Blackview BV5200 PRO फोन लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश
इसे भी पढ़ें- जल्द धमाल मचाने आ रहा है Poco X5 5G, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ ये होंगे अन्य फीचर्स
इसे भी पढ़ें- ZTE ने लॉन्च किया अपना नया ZTE Axon 30 Ultra Aerospace Edition

Tecno Phantom X2 सीरीज की कीमत के बारे में
आपको बता दें कि Tecno Phantom X2 के 8GB + 256GB वेरिएंट को सऊदी अरब में SAR 2,699 यानी कि करीब 59,113 रुपये की कीमत पर लांच किया गया है | और अगर Tecno Phantom X2 Pro की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट को SAR 3,499 यानिकि 76,635 रुपये में पेश किया गया है | कंपनी ने Phantom X2 स्मार्टफोन को Stardust Grey और Moonlight Silver जिसे कलर ऑप्शन में और Phantom X2 Pro स्मार्टफोन Mars Orange और Stardust Grey कलर ऑप्शन में पेश किया है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *