October 2, 2023

Super Car 2023: Lamborghini ने भारत में लॉन्च की अपनी ये नई सुपर कार, फीचर्स और कीमत जान उड़ जायेंगे होश

Lamborghini Huracan Sterrato

Lamborghini Huracan Sterrato

Super Car 2023: अगर आप भी सुपर कार के शौक़ीन हैं तो आपकी जानकारी के लिए दुनियाभर में मशहूर सुपरकार ब्रांड्स में से एक Lamborghini ने भारत में अपनी नई ऑफ-रोड-रेडी कार Huracan Sterrato को लॉन्च कर दिया है | वैसे तो Lamborghini अपनी साड़ी सुपर कारों के लिए फेमस है लेकिन कंपनी ने जो इस बार कार पेश की है वो अन्य कारों से कई मामलों में बेहतर है | Lamborghini का कहना है कि कंपनी अपनी इस नई कार को सीमित संख्या में ही सेल करेगी | इसके अलावा कंपनी ने इस बात का खुलासा भी किया है कि फरवरी 2023 से हुराकैन स्टेरटो की केवल 1,499 यूनिट्स ही बनाई जायेंगी | जिसकी डिलीवरी भारत में 2023 की तीसरी तिमाही में शुरू कर दी जाएगी | अभी हाल ही के बीते महीने में कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में कई सारे अपडेट्स के साथ भी पेश किया था | आइये जानते हैं इस सुपर कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

Lamborghini Huracan Sterrato

Lamborghini Huracan Sterrato के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Lamborghini Huracan Sterrato में कंपनी ने 5.2-लीटर NA V10 इंजन दिया है जोकि 610hp और 560Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है जिसको 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है | आपको इस ऑफ-रोड-रेडी कार में इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल होने वाला ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम देखने को मिलेगा | इस सुपर कार में रियर मैकेनिकल सेल्फ-लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है | यह खास कार 3.4 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकने में सक्षम है | इस कार की टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है | बता दें कि कार रैली, स्ट्राडा और स्पोर्ट्स जैसे तीन मोड्स के साथ आने वाली है | इसमें नए 19-इंच अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं, जिसमे Bridgestone Dueler AT002 के शानदार टायर्स मिलेंगे जोकि रोड-रेडी और ऑफ-रोड-रेडी दोनों ही रूप में हैं | आपको बता दें कि इसमें आगे की तरफ 235/40-R19 साइज के टायर्ज और पीछे की तरफ 285/40-R19 साइज के टायर्स लगाने की बात कही जा रही है | सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रन-फ्लैट तकनीक का आनंद भी मिलेगा |

इसे भी पढ़ें- 165km की रेंज के साथ Hero ने लॉन्च किये अपने 2 धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसे भी पढ़ें- मात्र 50 हजार में घर ले जायें Wagon R और Alto जैसी धांसू कारें
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी दमदार 4 नई मोटरसाइकिल

Lamborghini Huracan Sterrato की कीमत और उपलब्धता
अब अगर बात करें Lamborghini कंपनी की इस शानदार सुपर कार की कीमत के बारे में तो कंपनी की Lamborghini Huracan Sterrato को भारत में 4.61 करोड़ में लॉन्च किया गया है | इसकी भारत में डिलीवरी 2023 की तीसरी तिमाही से शुरू कर दी जाएगी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *