Astrology December 2022: 16 दिसंबर को सूर्य बना रहा त्रिग्रही योग, इन 4 राशियों पर होगी अपार धन वर्षा

Trigrahi Yog December 2022
Astrology December 2022: जैसा की हम जानते हैं कि अब यह साल अपनी समाप्ति की और बढ़ रहा है लेकिन साल के अंतिम महीने में 16 दिसंबर को कुछ ऐसा ख़ास होने जा रहा है जिसकी वजह से कुछ राशियों पर इसका ख़ास प्रभाव देखने को मिलेगा | इस दिन ऐसा योग बनने जा रहा है जिस कारण कुछ राशियों पर माँ लक्ष्मी प्रसन्न होने वाली है या यूँ कहें कि उनपर अपार धन वर्षा के योग बन रहे हैं | आपको बता दें कि 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा जहां पर बुद्ध और शुक्र पहले से ही मौजूद हैं | इसी वजह से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से त्रिग्रही योग बनेगा | जहां इससे पहले ही लक्ष्मीनारायण योग बना हुआ है जिस वजह से सूर्य बुध के साथ मिलकर बुधादित्य योग को बना देगा | ज्योतिषियों की मानें तो इसके चलते 4 राशियों के जातकों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा | आइये जानते हैं वो कौन सी 4 राशियां है |

वृषभ राशि
आपको बता दें कि इस त्रिग्रही योग की वजह से आपको सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं | इस योग की वजह से सूर्य की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर सीधी पड़ेगी, जिससे आपको कई बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं | आपकी वाणी प्रभावशाली होने के साथ साथ अपनी बोली से आप लोगों का मन जीतने में कामयाबी हांसिल करेंगे | आर्थिक रूप से धन सम्बन्धी परेशानियां दूर होंगी | आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करेंगे जिससे आपके पैसों की भी बचत होगी |
इसे भी पढ़ें- अगर नहीं हो रही शादी, आ रही हैं बहुत अड़चने, तो करें तुलसी का यह अचूक उपाय
तुला राशि
इस राशि के जातक खासतौर से जो लोग मार्केटिंग, सोशल मीडिया या फिर कंसल्टेशन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जहां संचार कौशल बेहद अहम् होता है, उन्हें इस दौरान अच्छे लाभ के रूप में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे | इन जातकों को धन और करियर के मामले में बहुत ही शुभ परिणाम मिलने की सम्भावना है |
इसे भी पढ़ें- कहीं आपने भी तो नहीं करा रखा अपने डाइनिंग रूम में ये कलर, बरकत हो जाएगी बिल्कुल गुल
धनु राशि
इस राशि के जातकों के मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होना तय है | आपके निर्णय लेने की क्षमता दूसरों को प्रभावित करने वाली होगी | कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा | आपके काम को हर जगह पसंद किया जायेगा | आप जिस पद पर कार्यरत हैं उसमे पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं |
इसे भी पढ़ें- थाली में एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसने का क्या है कारण, जानिए
मीन राशि
इस राशि के जातक अगर नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो इस दौरान आपको शुभ समाचार मिल सकता है | करियर में आपको कुछ अच्छे अवसर या प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं | आपको कुछ मामलों में संभलकर रहने की भी जरुरत होगी, इस दौरान किसी से कर्ज का लेन-देन करने से बचें और इसके अलावा घर के सदस्यों या बाहरी लोगों के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें |
इसे भी पढ़ें- प्रतिदिन सुबह उठकर करें यह कार्य, जीवन में नहीं रहेगी धन की कमी
इसे भी पढ़ें- व्यापार तथा नौकरी में मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, बस कर लें यह छोटा सा काम
इसे भी पढ़ें- इस प्रकार से घर पर लगाएं मोर का पंख, कभी नहीं हो पाएंगी धन की कमी