October 2, 2023

F-35B Crash Video: रनवे पर क्रैश हुआ अमेरिका का सबसे तेज लड़ाकू विमान, बाल-बाल बचा पायलट, देखें वीडियो

America's fastest fighter plane crashed on the runway, pilot narrowly escaped

America's fastest fighter plane crashed on the runway, pilot narrowly escaped

F-35B Crash Video: आपकी जानकारी के लिए बता दीं कि अमेरिका के टेक्सास से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है | बता दें कि अमेरिकी सेना का सैन्य विमान F-35B रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर इसे इंटरनेट पर दिया | तब से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | वीडियो में जेट का मंजर इतना ज्यादा खतरनाक था कि जिसने भी यह वीडियो देखा उसका दिल दहल गया | इस दुर्घटना में इस विमान के परखच्चे उड़ गए लेकिन किसी तरह विमान में बैठे पायलट को बचा लिया गया | आइये जानते हैं आखिर किस वजह से अमेरिकी सेना का सैन्य विमान इतनी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया |

America’s fastest fighter plane crashed on the runway, pilot narrowly escaped

कुछ पल के लिए रनवे का नजारा हो गया डरावना
आपको बता दें कि अमेरिका के टेक्सास के रनवे पर एक अमेरिकी सेना का सैन्य विमान F-35B दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद रनवे का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया | नजारा इतना भयानक था कि जिसने भी इस हादसे को अपनी आँखों से देखा पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ क्योंकि यह नजारा ऐसा लग रहा था जैसे कोई पिक्चर का कोई सीन हो | मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि समय रहते पायलट खुद को विमान से बाहर निकालने में कामयाब रहा जिससे उसकी जान बच पाई | आइये देखें इस दुर्घटना की वीडियो को |

दुर्घटना से बड़ी मुश्किल से बच पाया पायलट
F-35B फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी Lockheed Martin ने बताया कि उसे इस घटना की जानकारी हो गई थी और पायलट सफलतापूर्वक बच निकला | कंपनी ने कहा है कि इस घटना के लिए उचित जांच प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा | व्हाइट सेटलमेंट पुलिस विभाग द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में बताया कि अधिकारी स्थानीय समयानुसार 10:15 बजे टक्कर स्थल पर पहुंचे और दुर्घटना फ्लाइट लाइन के पास सैन्य संपत्ति तक ही सीमित थी | लेकिन गनीमत यह रही कि पायलट सही सलामत बच पाया |

इसे भी पढ़ें- हो जाइये सावधान! अब हो रही दुनिया में प्‍लास्टिक रेन, वैज्ञानिक भी हैं हैरान
इसे भी पढ़ें- पृथ्वी पर मौजूद 60 लाख झीलों की होगी निगरानी, NASA का यह सैटेलाइट करेगा इसमें मदद
इसे भी पढ़ें- अंतरिक्ष में मची है हाहाकार, मरते हुए तारे और ब्‍लैक होल के बीच हुई भयानक टक्कर

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *