October 2, 2023

Ducati DesertX: भारत में लॉन्च हुई Ducati की यह दमदार सुपर बाइक, करती है हवा से बातें, जानें कीमत

Ducati DesertX

Ducati DesertX

Ducati DesertX: अगर आप भी फिल्मो में सुपर बाइक को देखकर ऐसा सोचते हैं कि खास यह बाइक सच में होती और आप इस बाइक को खरीदकर जल्द से जल्द चलाते तो अब आपके इस सपने को सच करने के लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी ही खर लेकर आये हैं | आपको बता दें कि दुनिया की सबसे मशहूर बाइक मैनुफैक्चरर दुकाटी कंपनी ने भारत में अपनी नई सुपर बाइक को लॉन्च कर दिया है | बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक Ducati DesertX को सोमवार को लॉन्च किया है | कंपनी की यह दमदार बाइक एडवेंचर पसंद राइडर के लिए बेहद ख़ास बाइक है अगर आप भी ऐसी ही कोई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपने लिए बेहद ख़ास होने वाला है | आइये जानते हैं कंपनी की इस शानदार बाइक के बारे में |

Ducati DesertX

Ducati DesertX के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी बाइक Ducati DesertX में water-cooled 937 cc Desmodromic 11° Testastretta इंजन दिया है जोकि 110hp की पावर के साथ 92nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है | इस शानदार बाइक का वजन 202kg है | आपको इस बाइक के इंजन के ऑयल को 15000 किलोमीटर के बाद चेंज करने की जरुरत पड़ेगी वहीं इसके वॉल्व क्लियरेंस हर 30 हजार किलोमीटर होंगे | बाइक में 8 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है | इसमें आपको 6 राइडिंग मोड्स मिलते हैं | इसके अलावा इसमें 5 इंच कलर टीएफटी और फुल एलईडी लाइट्स मौजूद हैं | इस बाइक में सभी स्थितियों में सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मकसद से एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिए हैं | बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर अप एंड डाउन, क्रूज कंट्रोल जैसे खतरनाक फीचर देखने को मिलेंगे |

इसे भी पढ़ें- Honda की ये कारें नये साल पर होने जा रही हजारों रुपये महंगी
इसे भी पढ़ें- भारत में पेश हुआ सबसे महंगा BMW का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
इसे भी पढ़ें- देश में पहली ट्रांसफॉर्मेबल EV RM Buddie 25 लॉन्च, जानें फीचर्स

Ducati DesertX की कीमत
अब अगर बात करें इस धांसू बाइक की कीमत की तो कंपनी ने अपनी Ducati DesertX को केवल 17.91 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर मार्केट में उतारा है | इस बाइक की टेस्ट ड्राइव के लिए लोग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *