September 24, 2023

Latest Phone Launch: Oppo के इस धाकड़ फ्लिप फ़ोन की लॉन्च होते ही मच गई लूट, फीचर्स हैं इतने धांसू

Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip

Latest Phone Launch: अगर आप भी फ्लिप टाइप के स्मार्टफोन के दीवाने हैं और कोई शानदार फ्लिप फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन बनाने वाली बहुत ही मशहूर कंपनी Oppo ने अभी बीते गुरुवार ही अपना नया शानदार फ्लिप फ़ोन लॉन्च किया है | जी हाँ, कंपनी ने Oppo Find N2 Flip को शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ बेहद कम कीमत पर मार्केट में उतारा है | कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इतने बेहतरीन फीचर्स दिए है जो आपको शायद ही किसी अन्य कंपनी के स्मार्टफोन में देखने को मिलें | इस शानदार फ्लिप फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है जिस वजह से इस मोबाइल की बम्पर सेल हो रही है | आइये जानते हैं कंपनी के इस फ़ोन के बारे में विस्तार से |

Oppo Find N2 Flip

Oppo Find N2 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के इस धांसू मोबाइल में आपको 6.8 इंच की पहली फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2520 पिक्सल है, जो रिफ्रेश रेट 120Hz और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है | और दूसरी 3.63 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 382×720 पिक्सल और यह रिफ्रेश रेट 60Hz को सपोर्ट करती है | इसमें कंपनी ने ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000+ SoC चिपसेट दिया हैं जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 पर काम करता है | फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा मिलता है | इसके अलावा सेल्फी शूट के लिए इसके फ्रंट में 32MP का धांसू सेल्फी कैमरा दिया गया है | बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4,300mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 44W SuperVOOC को सपोर्ट करती है | कुल मिलाकर कंपनी का यह शानदार फ्लिप स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है |

इसे भी पढ़ें- Realme के इस लेटेस्ट 5G फ़ोन पर पायें 17,500 तक की छूट, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- Realme के इस शानदार फ़ोन ने छोड़ा सभी कंपनियों को पीछे, देखें धांसू फीचर्स
इसे भी पढ़ें- भारत में लॉन्च से पहले ही हो गई इस स्मार्टफोन की बम्पर बुकिंग, फीचर्स हैं इतने धांसू

Oppo Find N2 Flip की कीमत
अगर बात करें कंपनी के इस धांसू फ़ोन की कीमत की तो आपको बता दें कि कंपनी ने अपने Oppo Find N2 Flip के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी कि 71,000 रुपये, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 6,399 यानी कि 76,000 रुपये और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 6,999 यानी कि 83,000 रुपये तय की है | यह धांसू फ़ोन Elegant Black, Flow Gold और Muzi जैसे कलर ऑप्शन में अवेलेबल है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *