October 2, 2023

Trump NFT Launch: डोनाल्ड ट्रम्प ने पैसे कमाने की भिड़ाई नई तरकीब, नजर आये सुपरहीरो और एस्ट्रोनॉट के कॉस्टयूम मे

Donald Trump's new trick to earn money, seen in superhero and astronaut costume

Donald Trump's new trick to earn money, seen in superhero and astronaut costume

Trump NFT Launch: आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पैसे कमाने की एक ऐसी तरकीब को सबके सामने पेश किया है जिसके चलते उन्होंने अपने एनएफटी कलेक्शन को रिलीज़ किया है जोकि उनके खुद के डिजिटल ट्रेडिंग कार्ड के रूप में हैं | इन कार्ड में पूर्व राष्ट्रपति को सुपरहीरो, एस्ट्रोनॉट, शेरिफ, और भी कई रूपों में देखा जा सकता है | डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने इन कार्ड्स को क्रिसमस के तोहफे के रूप में पेश किया है | डोनाल्ड ट्रम्प के एक कार्ड की कीमत 99 डॉलर यानी 8 हजार रुपए के करीब है | अब ट्रम्प इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को तरह-तरह के लालच देते दिख रहे हैं | आइये जानते हैं आखिर उनका इनको लेकर मकसद क्या है |

Donald Trump’s new trick to earn money, seen in superhero and astronaut costume

ट्रम्प दिखे कई अवतारों में
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने Trump Digital Trading Cards के नाम से 45,000 फैंटेसी कार्ड का कलेक्शन सबके सामने पेश किया है जोकि NFT पॉलीगॉन (Polygon) ब्लॉकचेन पर आधारित हैं | ये सभी डिजिटल कार्ड ट्रम्प के नाटकीय अवतारों को दर्शाते दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें एक सुपर-ह्यूमन, अंतरिक्ष यात्री, गोल्फ-खिलाड़ी और एक मुक्केबाज के रूप में दर्शाया गया है | कई लोग उनके इन कार्ड को लेकर लोग मजाक उड़ाते हुए भी दिख रहे हैं इसे उनकी एक बचकाना हरकत समझ रहे हैं |

इसे भी पढ़ें- इन सर्दियों में घर ले आयें यह हीट बल्ब, रखेगा घर को गर्म, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें- देश का पहला Gold ATM हुआ लॉन्च, अब ATM से उगलेंगे सोने के सिक्के
इसे भी पढ़ें- मात्र 17000 में घर ले जायें Hero Splendor & Splendor NXG, यहां है पूरी डिटेल्स

इन कार्ड्स के खरीदारों को होगा यह फायदा
आपको बता दें कि ट्रम्प ने दावा किया है कि यदि कोई यूजर एक बार में 45 NFT खरीदता है, तो उसे उनके साथ गाला डिनर का टिकट मिलेगा | इससे पहले भी ट्रम्प इन एनएफटी को प्रमोट करते भी देखे गए हैं | उस दौरान Truth Social पर इसकी घोषणा के बाद, Twitter पर कुछ यूजर्स ने इस कलेक्शन की वैधता को लेकर कई सवाल भी खड़े किए थे | ट्रम्प ने घोसना करते हुए बताया है वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर से लड़ेंगे | ऐसे में कई लोगों का मानना है कि यह स्टंट उनके राष्ट्रपति अभियान का हिस्सा होगा |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *