iPhone 13 Offer: अब तक के सबसे बम्पर डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 13, जानें पूरी डिटेल

iPhone 13 Best Discount Offer
iPhone 13 Offer: जैसा की हम जानते हैं आईफोन खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन इनकी इतनी ज्यादा कीमत के चलते इन स्मार्टफोन को हर कोई अफोर्ड नहीं पाता, लेकिन आज हम आपके लिए अमेजन की ऐसी बेस्ट डील की जानकारी लेकर आये हैं जो हर किसी के आईफोन को खरीदने के सपने को सच करने वाली है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर साल 2022 के ख़त्म होने तक iPhone 13 पर बेस्ट डील चल रही है जिसके तहत इस शानदार फ़ोन पर काफी भारी डिस्काउंट चल रहा है | यानिकि आप आईफोन 13 को काफी भारी छूट के बाद बाद खरीद सकते हैं | आइये जानते हैं इस शानदार फ़ोन और इससे जुड़े ऑफर के बारे में विस्तार से |

iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलती है जो 1170 x 2532 पिक्सल रेसोलुशन और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 को सपोर्ट करती है | इसमें A15 Bionic चिपसेट मिलता है | यह फ़ोन iOS 16.1 पर काम करता है | इस शानदार फ़ोन में f/1.6 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा मिलता है | सेल्फी शूट के लिए इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है | इसमें आपको 3240mAh की दमदार बैटरी मिलती है | डाइमेंशन की बात करें तो यह आईफोन 146.7mm लम्बा, 71.5mm चौड़ा, 7.7mm मोटा है और इसका वजन 174 ग्राम है | इसमें आपको फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेंसर और बैरोमीटर सेंसर फीचर देखने को मिलते हैं |
इसे भी पढ़ें- फरबरी 2023 में धमाल मचाने आ रहा OnePlus 11 Pro, फीचर्स उड़ाने वाले हैं होश
इसे भी पढ़ें- साल 2022 ख़त्म होने से पहले खरीद लें Vivo का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
इसे भी पढ़ें- Oppo के इस धाकड़ फ्लिप फ़ोन की लॉन्च होते ही मच गई लूट, फीचर्स हैं इतने धांसू
iPhone 13 की कीमत और इस पर ऑफर
आपको बता दें कि वैसे तो iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत आप इसे 21% छूट के बाद 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं | इसके अलावा इस आईफोन को आप केवल 3,010 रुपये प्रति माह EMI में भी खरीद सकते हैं | एक्सचेंज ऑफर के तहत आप इसपर 13,300 रुपये तक बचत कर सकते हैं | बैंक ऑफर के तहत Amex क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है | बैंक ऑफर के पूरे लाभ मिलने की सूरत में यह आईफोन केवल 61,499 रुपये का ही रह जायेगा, यानिकि आप इसकी मौजूदा कीमत पर 18,401 रुपये तक बचा सकते हैं |