Laptop Discount Offer: iball के इस धांसू लैपटॉप पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, Flipkart के इस ऑफर ने मचा दिया धमाल

iball CompBook Pentium Quad Core
Laptop Discount Offer: अगर आप अपने ऑफिस या घर के लिए कोई शानदार फीचर्स वाला और कम बजट में आने वाला कोई बेहद जबरदस्त लैपटॉप लेने के लिए सोच रहे हैं और अगर आपका कम बजट आपकी इस खरीदारी के लिए आड़े आ रहा है तो आपको हमारा यह आर्टिकल आपके सपनो का लैपटॉप दिला सकने में मदद कर सकता है | जी हाँ, आपको बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आजकल Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान iball कंपनी के शानदार लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट चल रहा है | कंपनी का यह धांसू लैपटॉप काफी ख़ास फीचर्स और कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है जिसे आप काफी बड़ी छूट के बाद खरीद सकते हैं | आइये जानते हैं इस खास लैपटॉप के बारे में और इससे जुड़े ऑफर के बारे में विस्तार से |

iball CompBook Pentium Quad Core के बारे में
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि iball के इस शानदार लैपटॉप में आपको 35.56 cm (14 inch) का HD LED Backlit IPS Display मिलता है, जिसका रेसोलुशन 1920 x 1080 Pixel का है | यह शानदार लैपटॉप प्री इन्सटाल्ड विंडोस 10 होम एडिशन के साथ आता है जोकि Pentium Quad Core प्रोसेसर से लेस है | स्टोरेज के लिए इसमें आपको 4 GB RAM के साथ 32 GB EMMC स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है | इस धांसू लैपटॉप में आपको दमदार बैटरी मिलती है जिसका बैकअप लगभग 5 घंटे है | इसमें आपको 0.3MP का वेब केम मिलता है | इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी ओशन मिलते हैं | कुल मिलाकर यह धांसू लैपटॉप काफी आकर्षक फीचर्स के साथ मिलता है |
इसे भी पढ़ें- इतनी कम कीमत में Samsung ने पेश किया अपना यह नया धाकड़ स्मार्टफोन, देखें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- धांसू फीचर्स के साथ सभी कंपनियों की छुट्टी करने आ रहा Realme GT Neo 5
इसे भी पढ़ें- मिनटों में कर देगा आपके स्मार्टफोन को फुल चार्ज Samsung का यह धांसू पावर बैंक
iball CompBook Pentium Quad Core पर ऑफर
आपको बता दें कि iball CompBook Pentium Quad Core को फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन 30% छूट के बाद आप इसे मात्र 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं | बैंक ऑफर के तहत Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% की छूट और कोटक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है |