Upcoming e-Scooter: अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ने वाला है Yamaha कंपनी का यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल

Yamaha Neo e-Scooter
Upcoming e-Scooter: जैसा की हम मार्केट में देख रहे हैं कि अब पेट्रोल विहिकल को छोड़कर लोग इलेक्ट्रिक विहिकल पर मूव हो रहे है | ऐसे में 4 व्हीलर से लेकर 2 व्हीलर दोनों में ही लोग स्विच होते दिख रहे हैं | ऐसा लोग पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से कर रहे हैं | ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है जिसे देखते हुए अब Yamaha कंपनी के भी इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Neo के चर्चे हर जगह होते दिख रहे हैं | लेकिन अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने इस नए पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में भी लॉन्च कर सकती है | आइये जानते हैं इस ख़ास इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से |

Yamaha Neo e-Scooter के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha Neo e-Scooter स्टैंडर्ड मोड में 2.03kW की पावर जेनरेट कर सकने में सक्षम है | वहीं इसका ईको मोड 1.58kW की पावर जेनरेट कर लेता है | इसके अलावा इसका स्टैंडर्ड मोड स्कूटर को 40Km/h की टॉप स्पीड, जबकि इको मोड में 35Km/h की टॉप स्पीड के चला सकने में सक्षम है | इस शानदार स्कूटर में कंपनी ने ड्यूल बैटरी सेटअप दिया है जोकि 50.4V की लीथियम आयन रिमूवेबल बैटरी से लेस है | इसे आप 8 घंटे में फूल चार्ज कर सकते हैं | इसमें आपको स्मार्ट की और एलसीडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ साथ 27 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी देखने को मिलेगा | यह धांसू स्कूटर सिंगल बैटरी पर 37.5 Km की रेंज और डबल बैटरी पर 70 km की रेंज देने में सक्षम है |
इसे भी पढ़ें- Hyundai का अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा, ये 2 कारें होने जा रहीं अपग्रेड, जानें डिटेल
इसे भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350: इस धांसू बाइक को खरीदें आधे से भी कम कीमत में, जानें कैसे
इसे भी पढ़ें- भारत में पेश हुआ सबसे महंगा BMW का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
Yamaha Neo e-Scooter की कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है | कंपनी का कहना है कि उसका यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 तक भारत में आयात होना शुरू हो जायेगा |