India’s Cheapest Phone: यह है देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश

IKALL K350
India’s Cheapest Phone: अगर आप अपने कम बजट के चलते किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन को खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है | क्योंकि आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे धांसू स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जो पूरी तरह से स्वदेसी है और साथ ही देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है | जिसे हर कोई वो इंसान खरीद सकता है जिनका बजट कम है | हम बात कर रहे हैं IKALL K350 समार्टफोन की, जोकि काफी आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है और इसके धांसू फीचर्स आपको सच में दीवाना बनाने वाले हैं | तो आइये जानते हैं इस ख़ास फ़ोन के बारे विस्तार से |

IKALL K350 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि अपने देश के इस बजट स्मार्टफोन में आपको 5.99″ इंच की HD डिस्प्ले मिलती है जिसका रेसोलुशन 720 पिक्सल है | कंपनी ने अपने इस शानदार फ़ोन को क्वैड कोर प्रोसेसर से लेस किया है | फ़ोन Android 10.0 पर काम करता है | अगर बात करें फोन में कैमरा की तो कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इसके रियल में 8MP का शानदार कैमरा दिया है | इसके अलावा फ़ोन में सेल्फी शूट के लिए आपको 5MP का कैमरा देखने को मिलेगा | अगर इस फ़ोन की डायमेंशन की बात करें तो फ़ोन की लम्बाई 15.8cm, चौड़ाई 7.6cm और मोटाई 0.9cm है, वहीं फ़ोन का वजन केवल 270 ग्राम है | स्टोरेज के लिए कंपनी ने 3GB RAM के साथ 32GB ROM का बेस्ट कॉम्बिनेशन पेश किया है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं | बैटरी के लिए फ़ोन में Lithium Ion बैटरी दी गई है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद काफी लम्बे समय तक यूज किया जा सकता है |
इसे भी पढ़ें- 128 GB स्टोरेज वाले इस धांसू 5G फ़ोन पर चल रहा बम्पर डिस्काउंट ऑफर
इसे भी पढ़ें- Samsung के इस धाकड़ स्मार्टफोन ने मार्केट में मचा रखा ग़दर, कम कीमत में गजब फीचर्स
इसे भी पढ़ें- Realme लाया है सबसे कम कीमत का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, फीचर्स हैं आईफोन से भी बेहतर
IKALL K350 की कीमत
जैसा की आपको हमने ऊपर ही बताया है कि IKALL K350 समार्टफोन देश का सबसे सस्ता फ़ोन है जिसको अमेजन वेबसाइट पर 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन आप इस शानदार फ़ोन को 29% छूट के बाद मात्र 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं |