September 24, 2023

Upcoming Phone 2023: 54MP कैमरा के साथ धमाल मचाने आ रहा Redmi का यह धाकड़ फ़ोन, जानें क्या होगा खास

Redmi K60 Pro

Redmi K60 Pro

Upcoming Phone 2023: अगर आप भी किसी ऐसे ख़ास फ़ोन की तलाश में हैं जो काफी आकर्षक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता हो तो बस आपको थोड़ा सा इंतजार करने की जरुरत के साथ साथ हमारे न्यूज़ पोर्टल The News Hindi से जुड़े रहने की जरुरत है | क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसे ही शानदार स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आये हैं जो 27 दिसंबर को दस्तक देने वाला है | आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन मेकर कंपनी Redmi जल्द ही अपनी नई सीरीस Redmi K60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है | हम बात कर रहे हैं इस सीरीस के तहत आने वाले Redmi K60 Pro की जिसमे कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं | आइये जानते हैं कंपनी के इस शानदार फोन के बारे में विस्तार से |

Redmi K60 Pro

Redmi K60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक लीक्स से पता चला है कि कंपनी अपने नए Redmi K60 Pro में 6.67 इंच की क्वाड HD+ डिस्प्ले दे सकती है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली है | ऐसा अनुमान है कि Redmi K60 Pro में आपको Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करने वाला चिपसेट मिल सकता है | बता दें कि कंपनी ने Weibo पर कंफर्म किया था कि Redmi K60 Pro में सोनी IMX800 54 मेगापिक्सल कैमरा होगा जो कि OIS सपोर्ट करने वाला होगा | इसके अलावा इसमें शाओमी इमेजिंग ब्रेन 2.0 मिल सकता है जोकि प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजिंग देगा | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का यह शानदार फ़ोन कई कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है |

इसे भी पढ़ें- Vivo ने अपने लेटेस्ट फ़ोन Vivo Y75 की कीमतों में की बम्पर कटौती, जानें फीचर्स और नई कीमत
इसे भी पढ़ें- Vivo के इस स्मार्टफोन ने कर दी सब की छुट्टी, फीचर्स कर देंगे पागल, जानें कीमत
इसे भी पढ़ें- Infinix Zero Ultra को खरीदें यहां से बम्पर डिस्काउंट के साथ, जानें डिटेल्स

Redmi K60 Pro की कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपने आगामी स्मार्टफोन Redmi K60 Pro की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोसना नहीं की है | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत के बारे में कंपनी इसकी लॉन्चिंग के दौरान ही खुलासा करेगी | इससे जुडी जानकारी पाने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल The News Hindi पर समय समय पर विजिट करते रहें |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *