October 2, 2023

Latest Smartwatch Launch: लॉन्च होते ही boAt की इन स्मार्टवॉच की मच गई लूट, कम कीमत में धांसू फीचर्स

boAt Wave Electra Smartwatch

boAt Wave Electra Smartwatch

Latest Smartwatch Launch: अगर आप भी अपने लिए कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाली कोई स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टेक दिग्गज कंपनी boAt ने अभी हाल ही में मार्केट में अपनी नई boAt Wave Electra स्मार्टवॉच को पेश किया है | लेकिन अब कंपनी के अपनी इस शानदार स्मार्टवॉच को बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया है | आपको बता दें कि कंपनी की यह धांसू स्मार्टवॉच काफी ख़ास फीचर्स के साथ आती है जिसका डिज़ाइन भी काफी आकर्षक है जिस वजह से लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं | आपको जानकर हैरानी होगी कि यह स्मार्टवॉच काफी अलग तरह के फीचर्स से लेस है | आइये जानते हैं इस स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से |

boAt Wave Electra Smartwatch

boAt Wave Electra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस धांसू स्मार्टवॉच में आपको 1.81 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले मिलती है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स के करीब है | सेफ्टी के लिए इसमें स्प्लैश प्रूफ, स्वेट प्रूफ और IP68 सर्टिफिकेशन मौजूद है | इसको तैयार करने के लिए हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम मिक्स मैटल यूज किया गया है | वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, डेली एक्टिविटी ट्रैकर, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और वाटर अलर्ट जैसे हेल्थ फीचर्स मौजूद हैं | 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करने वाली इस स्मार्टवॉच में हैंड्स-फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन स्पीकर, माइक्रोफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है | आप इस पर 50 कॉन्टैक्ट्स तक सेव कर सकते हैं | इसमें आपको डायल पैड भी मिलता है | इसमें आपको सिरी और गूगल एसिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है | इसमें 2048 और व्हैक-ए-मोल जैसे दो बिल्ट-इन गेम मिलते हैं | बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको दमदार बैटरी मिलती है जिसे एक बार फुल चार्ज करके पूरे 7 दिनों तक चलाया जा सकता है |

इसे भी पढ़ें- ये है Infinix का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, मिल रहा बेस्ट डील के साथ, जानें फीचर्स
इसे भी पढ़ें- मात्र 5,999 में लें Realme का यह फाड़ू स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स बना लेंगे दीवाना
इसे भी पढ़ें- 1 लाख वाले, 8GB+128GB स्टोरेज के साथ Samsung के इस स्मार्टफोन को लें बम्पर छूट पर, जानें कैसे

boAt Wave Electra की कीमत
आपको बता कि कंपनी की यह शानदार स्मार्टवॉच boAt Wave Electra मात्र 1,799 रुपये बिक्री के लिए उपलब्ध कराई गई है जिसे आप boAt-lifestyle.com या ई-कॉमर्स साइट Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *